UP Weather: यूपी में सबसे ठंडा अयोध्या, 4 डिग्री तक पहुंचा तापमान, हल्के बादल छाने के आसार

Winter in UP : शनिवार को तेज धूप निकली. बावजूद इसके न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट महसूस की गई.

Winter in UP : शनिवार को तेज धूप निकली. बावजूद इसके न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट महसूस की गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
lucknow weather

lucknow weather (social media)

यूपी में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा जिला अयोध्या रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री कम दर्ज किया गया. इसे चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं दिन भर धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक यानि 22 पर पहुंचा. यह हाल के दिनों में सर्वाधिक है.  

Advertisment

शनिवार को सुबह से धूप निकली. कोहरे के प्रभाव की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई. हालांकि बाद में ठंड से लोगों को राहत मिली. हवा की गति काफी कम रही. पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहे. 

न्यूनतम तापमान चार पर टिका रहा

एक दिन पहले यानि शुक्रवार को अयोध्या में न्यूनतम तापमान चार डिग्री था. यहां पर न्यूनतम तापमान चार पर टिका रहा. बताया जा रहा है कि शुक्रवार और शनिवार की तरह रविवार को अधिक ठंड पड़ सकती है. हल्के बादल छाने के आसार बने हुए हैं. बारिश की संभावना न के बराबर है. बादल छाने की वजह से ठंड बढ़ने के आसार है. रात को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 

UP weather alert UP Weather News UP weather UP Weather Forecast Up weather news today
Advertisment