उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा पर राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कलंक करार दिया है।
विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी की रैली पर हुई पत्थरबाजी और झड़प के बाद अब वहां पर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और तनाव कम हो रहा है।
हिंसा में मृत चंदन की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शकील की पुलिस ने पहचान कर ली है। लेकिन फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी भी की।
Budget 2018: सरकार पेश करेगी आर्थिक सर्वेक्षण, जानें इसके बारे में
छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से देसी बम और पिस्टल जैसे खतरनाक हथियार मिले हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इस घटना को कलंक बताते हुए कहा है कि सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।
उन्होंने कहा, 'जो कासगंज में घटना हुई है वो किसी को शोभा दायक नहीं है। वहां जो घटना हुई है वो यूपी के लिये कलंक के रूप में हुई है। सरकार उसकी जांच कर रही है। सरकार ऐसे कदम उठाए कि फिर से ऐसा न हो।'
और पढ़ें: राष्ट्रपति ने जताई ट्रिपल तलाक बिल पास होने की उम्मीद, 10 बड़ी बातें
Source : News Nation Bureau