उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन के एक नए हब के रूप में विकसित होगा : सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वृंदावन में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वृंदावन में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : News state)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन के एक नए केंद्र के रूप में विकसित होने में सफल होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वृंदावन में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की क्षमता पर किसी को सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए. उत्तर प्रदेश की हमारी टीम ने रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर इस आयोजन को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अब यूपी रक्षा उत्पादन के एक नए हब के रूप में विकसित होने में सफल होगा.

Advertisment

उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताते हुए कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए मजबूत आधार इस आयोजन के माध्यम से उपलब्ध हुआ है. पहली बार 40 देशों के रक्षा मंत्री, 70 देशों की सहभागिता के साथ तीन हजार से अधिक विदेशी डेलीगेट और एक हजार से अधिक पूरे देश से डेलीगेट इस आयोजन में सहभागी बने हैं.

यह भी पढ़ें- रंजीत बच्चन हत्याकांड का शूटर मुठभेड़ में घायल, अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा, "हम लोगों ने तय किया था कि यह कार्य ऐसा होना चाहिए कि जो सफलता की ऊंचाइयों को इस रूप में छुए जो उत्तर प्रदेश के अनुरूप हो. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 23 ऐसे एमओयू हुए हैं जिनमें 50 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हमें प्राप्त हुए हैं. जिसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश के तीन लाख युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार अवसर विकसित हुए हैं."

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के छह महीनों के अंदर हमने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन भी कर दिया था. इस आयोजन में छह महीने के अंदर लगभग 65 हजार करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतरना उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

Source : News State

UP News yogi
Advertisment