logo-image

UP: लकड़ी के घर में लगी आग, मां के सामने तीन बच्चे जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक मड़हे (लकड़ी के बने घर) में आग लगने से तीन बच्चे जिंदा जल गए। मृत तीन बच्चों में दो बहनें और एक भाई शामिल है।

Updated on: 27 Mar 2018, 10:48 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक मड़हे (लकड़ी के बने घर) में आग लगने से तीन बच्चे जिंदा जल गए। मृत तीन बच्चों में दो बहनें और एक भाई शामिल है।

जानकारी के अनुसार जिले के राबर्ट्स गंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के किसान नवीन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मड़हे में सो रहे थे। नवीन किसी काम से गांव में गया था। तभी मड़हे में अचानक आग लग गई।

नवीन की पत्नी ने बाहर निकलकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और ज्यादा भड़क गई। उसने आवाज लगाकर गांव वालों को इकट्ठा किया। गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

और पढ़ें: बीजेपी-आरएसएस पर भड़की ममता, पूछा, 'कभी राम को बंदूक के साथ देखा है क्या?'

आग बुझाने के बाद देखा तो अंदर सो रहे रुखसाना (6), परवीन (5) और शाहिद (4) साल गंभीर रूप से झुलस चुके थे।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस घटनास्थल की छानबीन करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आग कैसे लगी। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है।

और पढ़ें: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह का सिद्धारमैया पर निशाना, कहा- पहनते हैं 40 लाख की घड़ी