UP: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई अपनी पार्टी

Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अखिलेश यादव और सपा से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन कर लिया है

Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अखिलेश यादव और सपा से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन कर लिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
swami prasad maurya

swami prasad maurya( Photo Credit : File Pic)

Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अखिलेश यादव और सपा से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन कर लिया है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा मैदान में नई पार्टी का सार्वजनिक ऐलान कर सकते हैं. इस दौरान वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार स्वामी प्रसाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे.

Advertisment

यह खबर भी पढ़े- पुडुचेरी के बाद अब इस राज्य ने भी लगाया 'बुढ़िया के बाल' पर बैन, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से बागी तेवर अख्तियार किए हुए थे. उन्होंने राज्यसभा टिकट देने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की उपेक्षा का आरोप लगाया था. यही नहीं उन्होंने सपा के कई नेताओं की बयानबाजी से नाराज होने की बात भी कही थी. इसके चलते उन्होंने आज यानी सोमवार को अपनी पार्टी अलग पार्टी का गठन कर लिया. उन्होंने अपनी पार्टी के झंडे की तस्तवीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

यह खबर भी पढ़ें- Farmers Protest: सरकार और किसान संगठनों के बीच आज अहम बैठक, MSP समेत इन मुद्दों पर अटकी बात

समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ताओं का समागम होगा और उसी दिन फैसला सुनाया जाएगा...जब संगठन में ही भेदभाव है, एक राष्ट्रीय महासचिव का हर बयान निजी हो जाता है... जब पद में ही भेदभाव है और मैं भेदभाव के खिलाफ ही लड़ाई लड़ता हूं तो ऐसे पद पर रहने का औचित्य क्या है? इसलिए सारे विवरण का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को 13 तारीख को इस्तीफे का पत्र भेजा था, उन्होंने बात करना मुनासिब नहीं समझा इसलिए मैं कदम आगे बढ़ा रहा हूं। अब कार्यकर्ता तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है..." समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "...उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है, कुछ देने की हैसियत में नहीं है। उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा. मेरे लिए पद नहीं विचार…

Source : News Nation Bureau

rashtriya shoshit samaj party लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य Samajwadi Party president Akhilesh Yadav samajwadi partiy SP Swami Prasad Maurya Statement Swami Prasad Maurya
Advertisment