यूपी: प्रयागराज में नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर पथराव, लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( Stone pelting in Prayagraj ) के अटाला इलाके में भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ( controversial statement of Nupur Sharma ) और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की विवादित बयान को लेकर पथराव हुआ है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
UP Police

UP Police( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( Stone pelting in Prayagraj ) के अटाला इलाके में भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ( controversial statement of Nupur Sharma ) और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की विवादित बयान को लेकर पथराव हुआ है. जिसके बाद पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जानकारी के अनुसार जुमे की नमाज के दौरान हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे, लेकिन उपद्रवियों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी ने मोर्चा संभालते हुए बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. 

Advertisment

दरअसल, पूरी घटना करेली थाना क्षेत्र के अटाला इलाके की है. यहां जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की थी. बावजूद इसके उपद्रवियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर हंगामा किया. उपद्रवी नूपुर शर्मा को फांसी दो के नारे लगा रहे थे. तभी डीएम और एसएसपी ने मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए.

Source : News Nation Bureau

BJP suspends Nupur Sharma Nupur Sharma Breaking nupur sharma case नूपुर शर्मा Suspended BJP spokesperson Nupur Sharma islamic countries on nupur sharma nupur sharma news today nupur sharma nupur sharma bjp
      
Advertisment