/newsnation/media/media_files/2025/03/30/hq0vACxPL626YKEA87Rz.jpg)
मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर Photograph: (File Photo)
UP News: यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया. ये मुठभेड़ शनिवार देर रात झारखंड के जमशेदपुर में हुई. उसके ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था. कनौजिया ऊपर दो दर्जन मामले दर्ज थे.
बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके में पहुंची थी. टीम ने जैसे ही अनुज कनौजिया को पकड़ने की कोशिश की उसने गोलियां चलाना शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें अनुज कनौजिया मारा गया.
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था कनौजिया
पुलिस को सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया जमशेदपुर में छिपकर रह रहा है. जहां वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई. इस दौरान हुई मुठभेड़ में कनौजिया मारा गया. पुलिस ने उसके पास से एक रेग्युलर पिस्टल बरामद की है. मुठभेड़ के दौरान यूपी एसटीएफ के डीएसपी भी गोली लगने से घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
#UPSTF
— UPSTF (@uppstf) March 29, 2025
Anuj Kanaujia, reward criminal of ₹2.5 lakh and a shooter of the Mukhtar gang, was killed in an encounter after a heavy exchange of fire in Jamshedpur. The operation was carried out by a joint team of STF UP (Gkp ), led by DSP D.K. Shashi, and Jharkhand Police.@Uppolicepic.twitter.com/GNvJvVnwMd
अनुज कनौजिया के ऊपर दर्ज थे 24 मामले
बता दें कि अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय शार्प शूटर था. उसके ऊपर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के अलावा मऊ और आजमगढ़ जिलों में दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे. कनौजिया लंबे समय से पुलिस के रडार पर था. उस पर कई संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप था.
पुलिस ने बरामद किए हथियार
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो हथियार बरामद किए हैं. इनमें एक 9 एमएम ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल शामिल है. जिसे आमतौर पर पुलिस या सेना के जवान इस्तेमाल करते हैं. वहीं दूसरी .32 बोर पिस्टल भी मिली है. ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.