1.31 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन से लदा ट्रक लूटा, हत्थे चढ़े बदमाश तो मिली ये भी चीज

गैंग के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1 करोड़ 31 लाख रुपये बताई जा रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
1.31 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन से लदा ट्रक लूटा, हत्थे चढ़े बदमाश तो मिली ये भी चीज

बरामद किए गए वीवो मोबाइल फोन

उत्तर प्रदेश एसटीफ (STF- स्पेशल टास्क फोर्स) की नोएडा यूनिट को आज बड़ी कामयाबी मिली है. 6 जनवरी को एनसीआर और उत्तर प्रदेश में हाइवे पर पूरा सामान सहित ट्रक लूटने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है. गैंग में कुल चार लुटेरे शामिल हैं, जिन्हें कासना थाना, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से गिरफ्त में लिया गया है.

Advertisment

STF ने गैंग के क़ब्ज़े से वीवो कंपनी के 1305 मोबाइल बरामद किए हैं, जो थाना एकोटेक 1 एरिया में वीवो कंपनी के मोबाइल फोन से भरे ट्रक की लूट से सम्बंधित है. गैंग के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1 करोड़ 31 लाख रुपये बताई जा रही है.

गिरफ़्तार गैंग के सदस्यों के नाम और पता-
1- अभिषेक गिरी, लोहगढ़, थाना अटरौली,
अलीगढ़

2- अजीत, केडिया, थाना अटरौली, अलीगढ़

3- यशवीर, केडरा, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़

4- सुभाष, दुदमॉ, थाना पाली मकीमपुर, अलीगढ़

गैंग के कब्जे से बरामद सामान-
1305 वीवो मोबाइल

दो महिंद्रा एक्सयूवी कार

एक तमंचा कारतूस आदि

Source : News Nation Bureau

robbers vivo mobile Special Task Force Noida STF vivo UP STF Crime
      
Advertisment