UP: थाने पहुंचे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, SIT करेगी पूछताछ, संभल हिंसा से जुड़ा है मामला

UP News: यूपी के संभल में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में फंसे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. मंगलवार को वह एसआईटी की पूछताछ के लिए थाने पहुंचे. इस मामले में जामा मस्जिद के सदन ने उनका नाम लिया था.

UP News: यूपी के संभल में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में फंसे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. मंगलवार को वह एसआईटी की पूछताछ के लिए थाने पहुंचे. इस मामले में जामा मस्जिद के सदन ने उनका नाम लिया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
SP MP Zia Ur Rahman Barq

कम नहीं हो रही सपा सांसद की मुश्किलें

UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब वह एसआईटी की पूछताछ के लिए थाने पहुंचे हैं. जहां उनसे संभल हिंसा के मामले में पूछताछ की जाएगी. इससे पहले सपा सांसद ने कहा कि, "मैं कानून और संविधान में विश्वास रखता हूं. न्यायपालिका में मेरी आस्था है." उन्होंने कहा कि, "आज मेरी तबियत ठीक नहीं थी, मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, बावजूद इसके मैं थाने जा रहा हूं. जिससे पुलिस प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं."

जामा मस्जिद सदर ने लिया था नाम

Advertisment

बता दें कि इस मामले में पिछले महीने की 23 तारीख को गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली ने एसआईटी की पूछताछ के दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की संलिप्तता की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने भी अपनी केस डायरी में पिछले साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली और जियाउर्रहमान बर्क की साजिश की बात कही थी.

जांच टीम ने की थी सपा सांसद के मकान की नाप

बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों ही जांच टीम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नाप के लिए पहुंची थी. उस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिससे नपाई के दौरान कोई माहौल खराब करने की कोशिश न करे. बता दें कि इसके साथ ही मकान के निर्माण के मामले में सपा सांसद को कई नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इस मामले में नवनिर्माण की जांच के लिए एसडीएम ने जांच कमेटी बनाई गई है. जांच टीम को 22 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन टीम ने निर्धारित तिथि तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी.

संभल हिंसा मामले में बढ़ सकती हैं बर्क की मुश्किलें

संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इस मामले में वे नामजद अभियुक्त हैं. पिछले दिनों एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा था कि सांसद बर्क से पूछताछ के लिए जल्द ही 41 (ए) का नोटिस जारी किया जाएगा. जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि सांसद ने हिंसा से पहले और बाद में किससे और क्या बातचीत की थी.

up news in hindi sp mp Sambhal Violence up Sambhal Violence Ziaur Rahman Barq
Advertisment