बुलडोजर और छत पर चढ़कर उड़ाए 20 लाख, उत्तर प्रदेश की शाही शादी की देश-विदेश में चर्चा

20 Lakhs Fly In Air: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव की शादी का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां घरवाले जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डियां उड़ा रहे हैं.

20 Lakhs Fly In Air: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव की शादी का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां घरवाले जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डियां उड़ा रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sidharth nagar video

बुलडोजर पर चढ़कर उड़ाए 20 लाख

20 Lakhs Fly In Air: नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. 12 नवंबर से लेकर अब फरवरी तक शादियां होती रहेगी. इस बीच उत्तर प्रदेश की एक शादी की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. दरअसल, इस शादी में जो हुआ, देखने वाला देखता ही रह गया. यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में दो भाइयों की एक साथ शादी हो रही थी.

Advertisment

शादी में उड़ाए गए 20 लाख रुपये

शादी को लेकर घरवाले इतने खुश थे कि दूल्हे के साथ ही उसके घरवाले भी घर की छत्त और जेसीबी पर चढ़ गए और नोट उड़ाने लगे. नोट उड़ाने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा और करीब 20 लाख रुपये उड़ा दिए गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात निकलने से पहले दोनों दूल्हे अरमान और अफजाल घर की छत पर चले जाते हैं. उनके साथ कुछ रिश्तेदार भी छत पर आ जाते हैं. उसके बाद दोनों भाई 500, 200 और 100 रुपये की नोटों की गड्डियां उड़ाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- UP By-Election 2024: यूपी के 9 सीटों पर मतदान, 1 बजे तक वोटिंग में कुंदरकी सबसे आगे

बुलडोजर पर चढ़कर नोटों की गड्डियां

कुछ लोग तो जेसीबी पर भी चढ़ जाते हैं और नोट उड़ाने लगते हैं. नोटों की बारिश होता देख वहां मौजूद लोग पैसे लूटने के लिए दौड़ पड़ते हैं. यह नजारा किसी फिल्मी शादी या शाही शादी से कम नहीं था. शादी में नोटों की गड्डियों को जिस तरह से उड़ाया जा रहा है. यह देखकर हर कोई हैरान है. कुछ लोग तो इस शादी की तुलना अंबानी की शादी से कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे शाही शादी बता रहे हैं.  

पुलिस ने बताई पैसों की सच्चाई

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि 20 लाख रुपये उड़ाने की बात गलत है. शादी में 20 लाख रुपये नहीं बल्कि 10 हजार रुपये उड़ाए गए हैं. 20 लाख रुपये उड़ाने की खबर महज एक अफवाह है. 

Viral Video UP News Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश Social Media 20 Lakhs Fly In Air
      
Advertisment