logo-image

यूुुुुपी: पुलिस ने 900 हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों को दिलवाई अपराध ना करने की शपथ 

सहारनपुर पुलिस लाइन में एक साथ 22 थानों के 900 से ज्यादा  शातिर हिस्ट्रीशीटरों गैंगस्टर व गैंग मेंबरों ने अपनी आमद करवाते हुए हाजिरी लगाई और सभी ने एक साथ भविष्य में अपराध ना करने की शपथ ली

Updated on: 04 Sep 2022, 01:08 PM

नई दिल्ली:

पुलिस लाइन में सिर्फ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ही अपनी आमद कराते है लेकिन आज सहारनपुर पुलिस लाइन में एक साथ 22 थानों के 900 से ज्यादा  शातिर हिस्ट्रीशीटरों गैंगस्टर व गैंग मेंबरों ने अपनी आमद करवाते हुए हाजिरी लगाई और सभी ने एक साथ भविष्य में अपराध ना करने की शपथ ली. दरअसल, सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कुछ माह पूर्व सहारनपुर जिले का चार्ज संभालने के बाद जिले में अपराध को कंट्रोल करने और जिले के शातिर माफियाओ पर नजर रखने के लिए जिले के सभी थानों में हर रविवार को  दुराचारी सभा का आयोजन करने के आदेश दिए थे इस सभा के जरिये शातिर हिस्ट्रीशीटरों गैंगस्टरों पर नजर रखना तो था ही साथ ही अपराध करते करते समाज की मुख्यधारा से अलग हो चुके अपराधियो को अपराध का रास्ता छुड़वाने और उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा से जोड़ना एसएसपी का मुख्य उद्देष्य था । एसएसपी द्वारा शुरू किए गए इस विशेष अभियान का असर हर रविवार को देखने को मिलने लगा और अपराधी थानो में जाकर हाजिरी लगाने लगे और पुलिस सभी को कानून का पाठ पढ़ाने लगी 

जिसके बाद एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने सभी हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों को एक साथ बुलाकर उन्हें अपराध ना करने की शपथ दिलवाने के लिए सहारनपुर पुलिस लाइन में आज एक संकल्प शिविर का आयोजन किया और जिले के 900 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों को बुलाया जिसके बाद सभी लोग पुलिस लाइन पहुँचे और भविष्य में अपराध ना करने की शपथ ली कार्यक्रम में योगाचार्य पद्मश्री भारत भूषण मनोवैज्ञानिक तुलसी भारद्वाज डीआईजी सुधीर कुमार सिंह और एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने सभी हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्हें सही रास्ते पर चलने ओर सम्मान से जीवन गुजारने के लिए कई बातें समझाई वही ज़िला प्रसाशन की तरफ से हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों से कहा गया कि यदि वह गलत कार्य छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ते है तो उन्हें उनकी पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा ताकि वो मेहनत करके अपना जीवन गुजर बसर कर सके कार्यक्रम में 

वही डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने सहारनपुर पुलिस की अनूठी पहल की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि पुलिस के इस प्रयास से हिस्ट्रीशीटरों को अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिलेगा एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने सभी को हाथ उठाकर शपथ दिलवाई ओर उन्हें कहा की यदि आप लोग सुधरने का प्रयास किया तो उन्हें पुलिस तंग नही करेगी ना उनके घर आएगी एसएसपी ने सभी को अपना मोबाइल नँबर दिया और कहा की यदि कोई पुलिस कर्मी उन्हें तंग करता है तो वो उन्हें किसी भी वक़्त सूचना दे ताकि वो जांच करवाकर पुलिसकर्मी  को दंडित कर सके एसएसपी ने विश्वास दिलवाया की यदि वो सुधरते है तो उनका पूरा सम्मान किया जाएगा वही हिस्ट्रीशीटरों ने भी पुलिस अधिकारियो को आश्वस्त किया की वो भविष्य में कभी अपराध नही करेंगे और ना अपने आस पास अपराध होने देंगे