UP Road Accident: हापुड़ में पिकअप ने मारी कार को जोरदार टक्कर, हवा उछली गाड़ी, मच गई चीख-पुकार

Hapur Accident News: हापुड़ में एक भयानक सड़क दुर्घटना देखने को मिली है. यहां एक पिकअप वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और...

Hapur Accident News: हापुड़ में एक भयानक सड़क दुर्घटना देखने को मिली है. यहां एक पिकअप वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hapur Road Accident

Hapur Road Accident Photograph: (social)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भयानक हादसा हो गया. यहां एक पिकअप गाड़ी ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते 7 घायल हो गए. ये भायनक दुर्घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है. बताया जा रहा है कि जिंदल नगर के फ्लाई ओवर पर एक अल्टो कार को लोहे के भारी सामान से भरी टाटा पिकअप पीछे से भिड़ गई, जिसके चलते चीख पुकार मच गई. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें तीन महिला, दो पुरुष व दो बच्चे है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. गाड़ी में सवार सभी हरियाणा राज्य के सोनीपत में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. वहीं इस हादसे की वजह से राजमार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहा. हालांकि, पुलिस ने , क्रेन द्वारा वाहनों को सड़क किनारे लगवा दिया और यातायात सुचारू हो पाया.

ये है घायलों की पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायल हरियाणा के सोनीपत के गढ़ी टूंडला के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान सतीश, पत्नी मधुबाला पुत्री 30 वर्षीय सोनिया, सोनिया की सास अंगूरी देवी, आठ वर्षीय कनिका, 10 वर्षीय कुनिका के रूप में हुई है. पूरा परिवार गाजियाबाद के शास्त्री नगर में रहता है. सभी गुरुवार को कार में सवार होकर सोनीपत के लिए निकले थे. इस बीच पेरीफैरल एक्सप्रेसवे पर जाने के बजाय वह गलती से हापुड़ की ओर पहुंच गए. यहां जैसे ही उनकी कार जिंदल नगर के समीप फ्लाई ओवर पर पहुंची तो तेज गति से आ रही टाटा पिकअप ने पीछे से कार में टक्कर मार दी. 

हवा में उछल गई कार

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कार हवा में उछलते हुए कुछ दूरी पर जाकर पलट गई. इस हादसे में सतीश, मधुबाला व अंगूरी घायल हो गए. वहीं दोनों बच्चों को मामूली चोट आई है. अचानक से हुए हादसे के कारण अन्य वाहनों की चाल भी थम गई. इस घटना में पिकअप चालक दिल्ली का दिनेश भी चोटिल हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने मीडिया को बताया है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. 

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पैसों के बदले पति दोस्तों से करवाता रहा पत्नी का रेप, हैरान कर देगी महिला की आप बीती

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल में फिर खुलेगी 1978 के दंगों की फाइल, एक हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट

UP News UP Road Accident UP Road Accident News UP up news in hindi hapur news state news state News in Hindi
      
Advertisment