समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले एक साल में योगी सरकार ने कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की आत्महत्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने दावा किया कि किसानों के प्रति संवेदनहीनता को लेकर योगी सरकार की उन्होंने आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि इस साल बुंदेलखंड के महोबा में 27 किसानों ने आत्महत्या की है। जहां पानी की कमी बहुत ज्यादा है।
उन्होंने कहा, 'बीजेपी जो किसानों के कर्जमाफ करने का दावा कर रही है उसे जवाबदेह होना होगा।'
उन्होंने कहा कि योगी राज में युवाओं और किसानों को परेशान किया जा रहा है।
और पढ़ें: नीतीश ने राज्य में तनाव पर बीजेपी को घेरा, LJP के बयान का किया समर्थन
अखिलेश यादव ने कहा, 'युवा और किसानों को परेशान किया जा रहा है क्योंकि वो बेरोजगारी और कर्ज से परेशान हैं। युवाओं को रोजगार देने की बजाय उसे वापस ले रही है जबकि उन्हें उसका विकल्प देना चाहिये।'
फूलपुर और गोरखपुर में पार्टी की जीत से खुश अखिलेश यादव ने कहा कि इससे साफ है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारेगी।
और पढ़ें: राज्यसभा में हंगामे से नाराज़ नायडू ने रद्द किया सांसदों का डिनर
Source : News Nation Bureau