शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जल्द दायर करेगी याचिका

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक बार फिर अयोध्या में बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर कहा कि विवादित स्थल पर राम मंदिर ही बनना चाहिए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जल्द दायर करेगी याचिका

बाबरी मस्जिद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक बार फिर अयोध्या में बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर कहा कि विवादित स्थल पर राम मंदिर ही बनना चाहिए।

Advertisment

बोर्ड ने सोमवार को कहा कि विवादित स्थल राम मंदिर के लिए देने और मस्जिद दूसरी जगह बनाने संबंधी याचिका जल्द ही दायर की जाएगी।

बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सोमवार को प्रेसवार्ता के जरिए यह बात कही। उन्होंने सहमति से बनने वाली इस मस्जिद का नाम 'मस्जिद-ए-अमन' रखने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'हमने कहा है कि मस्जिद की तामीर मुस्लिम आबादी में होनी चाहिए।'

रिजवी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड आपसी सहमति से अयोध्या विवाद निपटाने के पक्ष में है। विवादित जमीन पर मस्जिद बनाया जाना जायज नहीं है, क्योंकि बल प्रयोग कर मस्जिद बनाना इस्लाम के खिलाफ है।

रिजवी ने बताया कि अगर मस्जिद अलग बनती है और शिया वक्फ बोर्ड का उस पर दावा माना जाता है, क्योंकि ये मस्जिद शियाओं की थी, तो शिया बोर्ड ऐसी मस्जिद का नाम न तो बाबर के नाम पर रखेगा, न ही उसके सेनापति मीर बाकी के नाम पर रखेगा। उस मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अमन रहेगा।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक वैध या अवैध, सुप्रीम कोर्ट कल सुना सकता है फैसला

उन्होंने कहा कि ये विवाद 1528 में जन्म लिया। पुरातत्व विभाग भी कह चुका है कि वहां मंदिर के अवशेष मिले हैं। अगर ऐसा सही है कि वहां मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई, तो वह जगह इबादत के लायक ही नहीं है।

रिजवी ने कहा कि 1944 तक उस मस्जिद में इंतजाम का जिम्मा शिया समुदाय के पास रहा। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उस समय यह कहकर मस्जिद पर कब्जा कर लिया कि यह मस्जिद बाबर ने बनवाई। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उस समय यह क्यों नहीं कहा कि यह सुन्नी-शिया का मसला नहीं है।

रिजवी ने साफ किया कि सुन्नी और शिया मस्जिदें अलग-अलग होती हैं। दोनों ही मस्जिदें अपने-अपने बोर्ड में दर्ज होती हैं।

उन्होंने कहा, 'इस विवाद को खत्म करने के लिए हम अपने स्टैंड पर कायम हैं। हम एक कदम और आगे बढ़कर कहते हैं कि उस मस्जिद का नाम हम इन जालिमों के नाम पर नहीं रखेंगे। बाबर हिंदुस्तान में आया था, हिंदुस्तान में पैदा नहीं हुआ था। ये लोग हिंदुस्तान को लूटने आए थे, जैसे ये आए थे वैसे ही फिरंगी आए थे। इनमें और फिरंगी में कोई फर्क नहीं।'

और पढ़ें: साल का दूसरा बड़ा सूर्य ग्रहण आज, इन बातों का रखें ख्याल

HIGHLIGHTS

  • मस्जिद दूसरी जगह बनाने संबंधी याचिका जल्द ही दायर की जाएगी
  • शिया वक्फ बोर्ड ने कहा, मस्जिद का नाम 'मस्जिद-ए-अमन' रहेगा
  • रिजवी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड आपसी सहमति से विवाद निपटाने के पक्ष में

Source : IANS

Supreme Court ram-mandir wasim rizvi Shia Waqf Board ram mandir debate UP Ayodhya Uttar Pradesh Ayodhya Controversy babri masjid dispute
      
Advertisment