New Update
/newsnation/media/media_files/ebYhNx4yc7MfRlSWKewN.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बुधवार की देर रात बारिश का दौर शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. नोएडा, गाजियाबाद में तो बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो नोएडा समेत मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. 29 अगस्त के लिए IMD ने बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली की भी चेतावनी जारी की है.
वहीं, 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 2 सितंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके कई हिस्सों में बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें- 'दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई', ममता बनर्जी के पूर्वोत्तर को लेकर दिए बयान पर भड़के असम के सीएम
बारिश की वजह से यूपी के कई हिस्सों में बाढ़ देखा जा रहा है. प्रदेश के कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. बीते दिन सीतापुर के बिसवां इलाके में बनी 6 फीट ऊंची फीट सड़क धंस गई. मौसम विभाग ने मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद और बिजनौर समेत उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है. 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है तो वहीं 30 अगस्त को पूर्वी यूपी में वज्रपात के साथ ही बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने यूपी समेत गुजरात के सौराष्ट और कच्छ, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना समेत उत्तरी तटीय इलाकों में भी तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. लोगों को तटीय इलाकों और नदियों के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक नया दबाव बनने की वजह से तटीय राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 28 से 30 अगस्त तक के लिए समुद्र में तेज हवा और ऊंची लहरों का भी अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से तटीय क्षेत्रों में चेतावनी जारी कर दी गई है.