जेल में बंद एक कैदी की लखनऊ जिला जेल में कथित तौर पर खुद को घायल करने के बाद मौत हो गई. उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में हंगामा किया, आरोप लगाया कि उसे जेल में पीटा गया और चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई. कैदी मोहम्मद आमिर को एक मामले में नामित किया गया था और बाद में उसे गोसाईंगंज में जेल भेज दिया गया था.
लखनऊ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा, शनिवार को आमिर ने घास काटने की कैंची से खुद को घायल कर लिया था और उसे जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया. तिवारी ने कहा कि आमिर अवसाद से जूझ रहा था, उसने शुक्रवार को अपने परिवार से बात की थी. उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
तिवारी ने कहा कि आमिर अगस्त से जेल में था और उसे तीन महीने कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन जुर्माना जमा नहीं करने पर दो माह की अतिरिक्त सजा भुगत रहा था.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS