चुनावी सुगबुगाहट के बीच लखनऊ पहुंचे नसीम जैदी

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी आज तीन दिवसीय दौरे पर lucknow पहुंचे। जहां उनके सामने राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगे रखी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
चुनावी सुगबुगाहट के बीच लखनऊ पहुंचे नसीम जैदी

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी आज तीन दिवसीय दौरे पर lucknow पहुंचे। जहां उनके सामने राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगे रखी।

Advertisment

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि मंडल ने सभी जिलों में 2 साल से जमे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के तबादले, पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाने, मतदान केंद्रों की दूरी 1 किमी के दायरे में रखने और जिन पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, उनके चुनाव खर्च को उम्मीदवारी घोषित किये जाने के दिन से जोड़ने पर जोर देते हुए अपनी मांगे रखी। उन्होंने मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा रोकने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी बल दिया। 

वहीं बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिले सतीश महाना और श्यामनंदन सिंह ने जैदी से मांग की कि सभी जिलों में पैरामिलिट्री फाॅर्स की निगरानी में चुनाव हो। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड एग्जाम को देखते हुए 15 फरवरी से पहले चुनाव कराने और कैराना से पलायन कर चुके लोगों के मतदान कराने का इंतज़ाम करने को भी कहा।

बहरहाल, अपने इस दौरे में जैदी सभी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर उनसे चुनाव संबंधित सुझाव मांगेगे। इसके साथ ही चुनाव से पहले सियासी दलों की शिकायत पर बड़े वे प्रशासनिक फेरबदल भी कर सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

UP Polls Lucknow Nasim Zaidi
      
Advertisment