/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/03/96-MODI.jpg)
उत्तर प्रदेश में चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। पूर्वांचल में वोटों को लेकर सभी राजनीतिक दलों में कशमकश चल रही है। बीजेपी के लिये पूर्वांचल काफी महत्व रखता है और बीजेपी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगीं है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की।
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्ज़ापुर में रैली कर रहे हैं। पूर्वांचल में बीएसपी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने 2012 के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन लोकसभा चुनावों के दौरान इस क्षेत्र में बीजेपी को कई विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली थी। साथ ही बीएसपी भी टक्कर दे रही थी।
छठे चरण के लिये चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और 4 मार्च को वहां पर वोटिंग है।
लाइव अपडेट्स:
मैं बुनकर भाईयों के लिए काम कर रहा हूं, जिससे उन्हें कहीं भी किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा
भाजपा की सरकार बनती है तो छोटे किसानों का कर्ज माफ होगा, ये काम पहली ही मीटिंग में होगा
बीजेपी शासित राज्य में 60 फीसदी से ऊपर किसानों को बीमा का फायदा मिला, लेकिन यूपी में 14 फीसदी किसानों को ही मिला
मैंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई के 15 दिनों तक का बीमा कवर दिया है
पहले यूरिया रात-रात तक कतार में लगने के बाद भी नहीं मिलता था। कालेबजारी से यूरिया मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है
किसान को अगर समय पर पानी मिल जाए तो वो जमीन से सोना पैदा कर सकता है। मैंने खेतों तक पानी पहुंचाने का बड़ा अभियान चलाया है
हमने सॉइल हेल्थ कार्ड निकाला, इससे किसानों की भूमि की जांचकर के बताया जाएगा
पूर्वांचल की धरती उपजाऊ है, यहां के किसान मेहनती हैं, लेकिन यहां की सरकार ने इनकी परवाह नहीं की
मैंने कहा था, 5 करोड़ परिवारों को गैस पहुंचाऊंगा, अब तक 1 करोड़ 80 लाख गरीब परिवारों के घर तक पहुंचाया
मुझे गरीबी समझने के लिए कैमरा लेकर किसी झोपड़ी में जाने की जरूरत नहीं है। मैंने गरीबी जन्म से देखी है
2022 तक किसानों की आय दुगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमने कृषि क्षेत्र में ‘बीज से बाजार तक’ योजनाबद्ध तरीके से काम किया है
हमारी योजना है कि 2022 तक जब देश 75वीं स्वतंत्रता दिवस मना रहा हो किसानों की आय को दोगुना कर दूं
अगर हम काम तय करे उसे पूरा करने का दृढ़ निश्चय हो तो समाज भी हमसे जुड़ जाता है। गांवों में शौचालय बनाने के कार्यों में यह सोच दिखी है
जब एक सामान्य इंसान को ईमानदारी का अहसास होता है, तो वो सरकार से भी आगे बढ़कर काम करता है
मैंने एक बार सब्सिडी छोड़ने के लिए आग्रह किया तो सवा करोड़ परिवारों ने गैस सब्सिडी छोड़ दिया
जैसे नलके से पानी आता है, वैसे हम नलके से गैस भी आने का काम कर रहे हैं। मैं वादे नहीं करता, काम करके दिखाता हूं
हम गुजरात से गोरखपुर तक गैस पाइपलाइन ला रहे हैं, यहां विकास का एक नया अवसर खुलेगा
यहां सब कुछ होते हुए भी सरकार की नीयत खराब होने की वजह से यहां से रोजी-रोटी कमाने के लिए लोग पश्चिम की तरफ जाते हैं
भारत को आगे बढ़ाने के लिए जरुरी है कि हमारा पूर्वांचल आगे बढ़े
ये काशी का क्षेत्र है, यहां टूरिज्म का अच्छा स्कोप है, लेकिन सरकार ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया
यूपी में लेने वालों की आदत हो गई है, देने वाले मजबूर हो गए हैं। आपके पास मुक्ति का एक ही प्रकार है, वो है हराना
नजराना- काम कराने के पहले सुकराना- काम होने के बाद हकराना- फाइल भी आगे नहीं बढ़ेगी जबराना- काम भी नहीं, करना भी नहीं
चार प्रकार के भ्रष्टाचार यूपी में हैं...नजराना, सुकराना, हकराना और जबराना
एफआईआर से लेकर रोज़गार, पेंशन से लेकर राशन कार्ड, उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार के दीमक ने खोखला कर दिया है
यूपी में हर चीज का रेट तय है, यहां भ्रष्टाचार दीमक की तरह घुस गया है
भ्रष्टाचार पर हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई, लेकिन यहां की सरकार नहीं सुधरी
अखिलेश सरकार ने विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया
भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की वजह से यहां के युवा बेरोजगार हैं
मिर्ज़ापुर के पीतल के उद्योग को यूपी सरकार ने ख़त्म कर दिया। इससे न सिर्फ उद्योग बंद हुआ बल्कि युवाओं से उनका रोजगार छीना गया
यही पुल अगर सैफई में बनना होता तो, 13 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ता
खटिया हो या कटिया, आप तो यहां से जाने वाले है, जनता ने मन बना लिया हैः
11 मार्च को जनता ने तार बिछा रखी है, उससे सपा-बसपा और कांग्रेस को करंट लगने वाली है
सितंबर 2016 में कांग्रेस के नेता खुद कहा करते थे कि यूपी में तार तो है, पर उसमें बिजली नहीं है। ये कैसा काम बोल रहा है
खाट सभा से वहां के लोगों ने खाट उठा कर ले गए, क्योंकि उन्हें मालूम था खाट उन्हीं की है
जो अपने पिता की बातों को पूरा नहीं करता हो, वो जनता का काम क्या करेंगे?
सपा सरकार के तहत 13 साल पहले पुलों का शिलान्यास तो हुआ लेकिन उसका काम आज तक पूरा नहीं हुआ। यूपी के सीएम बताएं कि ये कैसा काम बोल रहा है
13 साल पहले मिर्जापुर में पुल निर्माण का आधारशिला रखे थे, लेकिन अभी तक नहीं बना,ये काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं
अगर उत्तर प्रदेश समृद्ध हो जाए तो, देश खुद ही आगे बढ़ जाएगा
उत्तर प्रदेश अगर अलग देश होता तो, जनसंख्या के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा पांचवां देश होता
उत्तर प्रदेश में हिंदुस्तान को आगे ले जाने की ताकत है
उत्तर प्रदेश के चुनाव युवाओं के अवसर का है, लोगों की सुरक्षा का है, गरीबों की उन्नति का है
उत्तर प्रदेश में अब सवाल ये नहीं है कि सरकार किसकी बनेगी। हर कोई कह रहा है कि यूपी का यह चुनाव एक उत्सव है और सपा व मुक्ति का अवसर है
उत्तर प्रदेश में अब सवाल ये नहीं है कि सरकार किसकी बनेगी। हर कोई कह रहा है कि यूपी का यह चुनाव एक उत्सव है और सपा व मुक्ति का अवसर है
इधर मायावती ने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिये मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा किया है। बीजेपी ने भी राम मंदिर के मुद्दे को उठाया है। इन चुनावों में कांग्रस और समाजवादी पार्टी ने गठजोड़ किया है।
राज्य में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं और 11 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।
Source : News Nation Bureau