माघ मेला में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का होगा कोविड-19 टेस्ट

महीने भर चलने वाले माघ मेला में ड्यूटी करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पुलिस कर्मियों के एंटीजन और आरटी-पीसीआर परीक्षण होंगे.

महीने भर चलने वाले माघ मेला में ड्यूटी करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पुलिस कर्मियों के एंटीजन और आरटी-पीसीआर परीक्षण होंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Magh Mela UP Police Covid 19 Test

कोविड गाइडलाइंस का होगा कड़ाई से पालन.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे माघ मेले में तैनात होने वाले सिविल पुलिस के अलावा एटीएस, एसटीएफ, अर्धसैनिक बलों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, बीडीडीएस, दमकलकर्मी और यातायात जैसे अन्य विंग के 5,000 से अधिक लोगों का ड्यूटी शुरू करने से पहले कोविड-19 परीक्षण होगा. प्रयागराज में अगले महीने 14 जनवरी से यह मेला लगेगा. प्रयागराज रेंज के आईजी के.पी. सिंह के अनुसार, 'हम महीने भर चलने वाले माघ मेला में ड्यूटी करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पुलिस कर्मियों के एंटीजन और आरटी-पीसीआर परीक्षण करेंगे. इस मेले में फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट सहित विभिन्न जिलों के पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पुलिसकर्मियों के एंटीजन और आरटी-पीसीआर परीक्षण वायरस के प्रसार की जांच करने में अधिकारियों की मदद करेंगे और पुलिस अधिकारी भी परीक्षण और इसके नतीजों पर कड़ी निगरानी रखेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने माघ मेला के दौरान गंगा नदी के तट पर 'कल्पवास' में रहने के इच्छुक भक्तों को पहले से ही मेला मैदान में प्रवेश करने के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अपने साथ लाने के लिए कहा है. भक्तों को महीने भर यहां रहने के दौरान हर हफ्ते परीक्षण कराना होगा. माघ मेले के अन्य आगंतुकों का भी परीक्षण किया जाएगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम मेले की महीने भर की अवधि के दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय करेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और कर्मचारियों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी. 110 सीसीटीवी सेट के नेटवर्क से मेला परिसर के कोने-कोने की कड़ी निगरानी की जाएगी. सभी प्रवेश और निकास द्वार पर मोबाइल पुलिस टीमें और पिकेट तैनात किए जाएंगे.'

Source : IANS/News Nation Bureau

UP CM Yogi Adityanath कोविड-19 up-police योगी आदित्यनाथ Magh mela covid 19 test यूपी पुलिस माघ मेला
      
Advertisment