logo-image

UP: गाजियाबाद में 42 लाख लूट मामले का पुलिस ने किया 24 घंटे में सॉल्व

गाजियाबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मेटल फैक्ट्री की डकैती का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद में विजयनगर औद्योगिक क्षेत्र की मेटल फैक्ट्री में हुई डकैती का पुलिस ने इनसे लूटा गया तांबे का तार और लेड बरामद किया है. अभी पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारी कर सकती है. कुछ कबाड़ियों को डकैती का माल बेचा गया है, उनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है.  इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज जी. ने बताया, अनूप गुप्ता की मेटल फैक्ट्री है. यहां शुक्रवार रात करीब 3 बजे कुछ बदमाशों ने धावा बोलकर 5500 किलो तांबे का तार और करीब 1000 किलो लेड लूट लिया था. फैक्ट्री मालिक के मुताबिक, लूटे गए माल की कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई गई थी.

Updated on: 26 Nov 2022, 08:23 PM

गाजियाबाद:

गाजियाबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मेटल फैक्ट्री की डकैती का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद में विजयनगर औद्योगिक क्षेत्र की मेटल फैक्ट्री में हुई डकैती का पुलिस ने इनसे लूटा गया तांबे का तार और लेड बरामद किया है. अभी पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारी कर सकती है. कुछ कबाड़ियों को डकैती का माल बेचा गया है, उनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है.  इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज जी. ने बताया, अनूप गुप्ता की मेटल फैक्ट्री है. यहां शुक्रवार रात करीब 3 बजे कुछ बदमाशों ने धावा बोलकर 5500 किलो तांबे का तार और करीब 1000 किलो लेड लूट लिया था. फैक्ट्री मालिक के मुताबिक, लूटे गए माल की कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई गई थी.

एसएसपी ने बताया, इस मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी रोहित, अरुण, मुकेश, अंकित और इसराइल हैं. मुख्य अभियुक्त रोहित ने बताया, पिछले 7 दिन से वो इस फैक्ट्री में वैल्डिंग का काम करने के लिए जा रहा था. इस दौरान उसने माल देखा और वहां की सिक्योरिटी व्यवस्था देखी. इसके बाद शाहिद को प्लान बताया.

शाहिद ने बाकी साथी इकट्ठा किए और लूटपाट को अंजाम दिया. लूटे गए माल को ले जाने के लिए इसराइल का पिकअप वाहन प्रयुक्त किया गया. फैक्ट्री से माल लूटने के बाद उसे सबसे पहले बम्हेटा गांव में अरुण यादव के घर पहुंचा गया. यहां से कुछ माल कबाड़ी फुरकान और इंशाह को बेचा गया. पुलिस ने बताया कि कबाड़ियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जबकि डकैती में शामिल सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. आरोपियों से 21 कट्टे लैड, 2 कट्टे कॉपर और लूट में इस्तेमाल बुलेरो वाहन बरामद हुआ है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.