जज का चोरी हुआ DOG...12 लोगों के ऊपर FIR, कुत्ते की तलाश में जुटी यूपी पुलिस!

यूपी के बरेली में एक जज का कुत्ता गायब होने से हंगामा मच गया है, जिसे लेकर यूपी पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

यूपी के बरेली में एक जज का कुत्ता गायब होने से हंगामा मच गया है, जिसे लेकर यूपी पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
UP police in search of dog

कुत्ते की तलाश( Photo Credit : Pexels)

उत्तर प्रदेश के बरेली में सिविल कोर्ट के जज का कुत्ता गायब हो गया है, जिसके बाद यूपी पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जज के परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोसी अहमद ने उनके पालतू जानवर को गायब कर दिया है. जज के परिवार की शिकायत के बाद दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जज फिलहाल यूपी के हरदोई में कार्यरत हैं. उनका परिवार बरेली की सनसिटी कॉलोनी में रहता है. एफआईआर के मुताबिक जज के परिवार और अहमद के परिवार के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. जिसके बाद डंपी अहमद के बेटे कादिर खान ने कथित तौर पर जज के परिवारों को धमकी दी थी. यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisment

आखिर पूरा मामला क्या है?

दरअसल, यह घटना तब हुई जब डंपी अहमद की पत्नी 16 मई की रात करीब 9 बजे जज के आवास पर पहुंचीं. वह जज के परिवार से नाराज़ थी क्योंकि उनके कुत्ते ने कथित तौर पर उनकी बेटी और उस पर अटैक किया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया, लेकिन अब खबर सामने आई कि उनका कुत्ता चोरी हो गया है. जब इस बात की जानकारी जज को हुई तो उन्होंने लखनऊ से ही  बरेली पुलिस को फोन किया और पूरी कहानी बताई. साथ ही शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- प्यार में मिला है धोखा...टूट गया है दिल, वो नहीं जिम्मेदार, पढ़ लीजिए ये फैक्ट्स!

कुत्ते की तलाश में यूपी पुलिस?

रिपोर्ट दर्ज होते ही यूपी पुलिस जज के कुत्ते की तलाश में जुट गई है. एरिया ऑफिसर अनिता चौहान के निर्देश पर पुलिस कुत्ते की तलाश कर रही है। जब खबर तेजी से फैलने लगी तो मीडिया ने जज से सवाल किया तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. हालांकि अब तक कुत्ता उनका मिला या नहीं मिला कोई अपडेट नहीं है. साथ ही पुलिस की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस का फिल्मी अंदाज, आरोपी को पकड़ने के लिए गाड़ी लेकर सीधे अस्पताल में मारी एंट्री, देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

up-police UP Police search for dog Judge dog stolen
      
Advertisment