Sambhal Shahi Jama Masjid: संभल में मस्जिद को लेकर मचा बवाल, SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Sambhal Shahi Jama Masjid Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सुबह 6 बजे शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए पुलिस पहुंची है. जहां पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया.

Sambhal Shahi Jama Masjid Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सुबह 6 बजे शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए पुलिस पहुंची है. जहां पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sambhal shahi mazid violence news

सुबह-सुबह मस्जिद के सर्वे के लिए पहुंची पुलिस पर पथराव

Sambhal Shahi Jama Masjid Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सुबह-सुबह पुलिस पर पथराव कर दिया गया. दरअसल, शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए पुलिस सुबह 6 बजे पहुंची थी. उसी समय अचानक से भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े और लोगों पर लाठीचार्ज किया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी और एसपी घायल हो गए.

Advertisment

अनहोनी की आशंका को देखते हुए पहले से ही इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही मौके पर डीएम-एसपी को भी तैनात किया गया है. इस घटना पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है. पहले से मस्जिद में सर्वे को लेकर झड़प की आशंका थी. 

क्यों सर्वे के लिए पहुंची पुलिस?

बता दें कि हिंदू पक्ष के लोगों ने 19 नवंबर को एक याचिका दायर की थी, जिसमें यह दावा किया गया है कि संभल की शाही जामा मस्जिद में पहले श्री हरिहर जी का मंदिर हुआ करता था और इसे बाबर के शासनकाल में मस्जिद में तब्दील कर दिया गया. हिंदुओं के इस दावे के बाद कोर्ट ने मस्जिद में सर्वे के लिए लोग भेजे हैं. संभल में पहले से ही हंगामे की आशंका थी. इसलिए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 29 नवंबर को सर्वे कर पुलिस को जिला अदालत को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Yogi Adityanath: अग्निपरीक्षा में सीएम योगी पास, उपचुनाव में चला जादू

बाबर ने मंदिर को ध्वस्त कर बनाया मस्जिद

याचिकाकर्ता ने याचिका में दावा करते हुए बताया है कि साल 1529 में बाबर ने मंदिर को ध्वस्त कर दिया था और वहां मस्जिद बनवा दिया. साथ ही हरिहर मंदिर को आस्था का केंद्र बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कल्कि का अवतार कलयुग में यहां से होना है. साथ ही मस्जिद में कई सारे ऐसे निशान भी मौजूद है, जो यह साबित करता है कि पहले यहां मंदिर हुआ करता था. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सर्वे का निर्देश दिया है.

UP News उत्तर प्रदेश today uttar pradesh news Sambha Shahi Jama Masjid Violence
      
Advertisment