UP Police Constable: इंतजार हुआ खत्म, जल्द होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश के युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है. इसे लेकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है. इसे लेकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vinee  9

जल्द होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है. बता दें कि यूपी पुलिस में 60 हजार 244 कांस्टेबल की भर्तियां होंगी. पुलिस कांस्टेबल की दोबारा परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाना है. जिसके बाद इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. फरवरी में कांस्टेबल की परीक्षा ली गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. जिसके बाद से परीक्षार्थी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो चुका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15-20 जुलाई के बीच पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है. परीक्षा का आयोजन यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कर रहा है. 

Advertisment

जल्द होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा 10-11 अगस्त को ली जा सकती है. परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद कैंडिडेट का एडमिट कार्ड परीक्षा से सात दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. कैंडिडेट इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन डिटेल डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- UP Weather: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने बढ़ाई रफ्तार, IMD ने अगले तीन दिन इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

फरवरी में हुई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा इसी साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. वहीं जैसे ही पेपर लीक का मामला सामने आया. योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी और साथ ही अगले छह महीने के अंदर परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा की थी. इस परीक्षा में 43 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. 6 महीने खत्म होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, जिसे लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • जल्द होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
  • विभाग ने जारी किया नोटिस
  • पेपर लीक होने के बाद रद्द की गई थी परीक्षा

Source : News Nation Bureau

hindi news UP News Latest Lucknow News in Hindi UP Police Bharti UP Police Recruitment 2024 Up constable recruitment exam
      
Advertisment