/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/14/72-Police.jpg)
मुस्तैद पुलिस (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश आतंकवादी विरोधी टीम 'एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड' (एटीएस) ने गुरुवार को लखनऊ से अंसारूल्ला बांग्ला टीम के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
इन आतंकवादियों के पास से एटीएस ने फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है। उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है।
एटीएस टीम के आईजी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान फिरदौस खान, रजीजुउद्दीन और मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है। ये तीनों कानपुर से पकड़े गए आतंकी अब्दुला के करीबी थे। तीनों ही बांग्लादेश के जसौर जिले के रहने वाले हैं और भारत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे थे।
UP ATS arrest 3 Bangladeshi youth from Lucknow, fake Aadhar Cards also seized
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2017
एटीएस के मुताबिक तीनों संदिग्ध देवबंद के मदरसों से पूछताछ के दौरान फरार हुए थे। एटीएस ने बताया कि तीनों ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए भारत की नागरिकता ली थी।
एटीएस ने तीनों को उस वक्त धर दबोचा जब ये हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से भागने की फिराक में थे। फिलहाल एटीएस तीनों से पूछताछ कर रही है।
और पढ़ें: महिला ने दरोगा पर बलात्कार, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया
Source : IANS