logo-image

UP: मेटल फैक्टी में लूट के मामले में पुलिस ने 4 और बदमाश गिरफ्तार किए

थाना विजयनगर पुलिस ने मेटल फैक्ट्री में हुई डकैती के मामले में 4 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 1247 किलोग्राम तांबा बरामद हुआ है. साथ ही साथ पुलिस ने उनसे एक तमंचा भी बरामद किया है. दरअसल गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में 25 नवंबर की देर रात बदमाशों ने धावा बोलकर तांबा और कॉपर लूट लिया था. इस मामले में पुलिस पहले भी कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Updated on: 29 Nov 2022, 08:42 PM

गाजियाबाद:

थाना विजयनगर पुलिस ने मेटल फैक्ट्री में हुई डकैती के मामले में 4 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 1247 किलोग्राम तांबा बरामद हुआ है. साथ ही साथ पुलिस ने उनसे एक तमंचा भी बरामद किया है. दरअसल गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में 25 नवंबर की देर रात बदमाशों ने धावा बोलकर तांबा और कॉपर लूट लिया था. इस मामले में पुलिस पहले भी कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने बीती देर रात चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं. यह सभी बदमाश चोरी किए गए माल को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे उनके 5 साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले को सॉल्व करने के लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई थीं.

इस मामले में पुलिस ने पहले जो पांच आरोपी पकड़े थे. उनमें से इस फैक्ट्री में 7 दिन लगातार काम करने गए एक बदमाश ने इस पूरी लूट की योजना को तैयार किया था. जिसने अपने सभी साथियों को इस लूट के प्लान के लिए तैयार किया था और फिर 25 नवंबर की रात करीब 3:00 बजे फैक्ट्री में धावा बोलकर गार्ड को बंदूक की नोक पर ले लिया था और फैक्ट्री से तांबा और कॉपर लूटकर फरार हो गए थे.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.