/newsnation/media/media_files/2025/05/26/MDQcxb7iQyF1wsfx8NOS.jpg)
गाजियाबाद में पुलिस टीम पर हमला Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिस टीम पर उस वक्त हमला कर दिया, जब नोएडा पुलिस की एक टीम वांटेड को पकड़ने के लिए पहुंची थी. भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थराव और गोलीबारी कर दी. जिसमें एक कांस्टेबल को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरा मामले गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रविवार देर रात नोएडा पुलिस की एक टीम गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में कादिर नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने पहुंची थी. इसी दौरान बदमाश के परिजनों और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी कर दी. इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी कांस्टेबल सौरभ को भी लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस टीम सौरभ को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Ghaziabad, UP: DCP Rural Surendra Nath Tiwari says, "On May 25, information was received at Thana Masuri that a constable named Saurabh of Gautam Buddha Nagar was shot near village Nahal... He was taken to the Hospital by his team, where he was declared dead by the… pic.twitter.com/OZUZPEu6Xy
— ANI (@ANI) May 26, 2025
डीएसपी ग्रामीण ने दी पूरे मामले की जानकारी
इस घटना के संबंध में डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि, '25 मई को थाना मसूरी में सूचना मिली थी कि मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे टीम यशोदा अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ग्रामीण ने आगे बताया कि, पुलिस टीम एक वांछित अभियुक्त कादिर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. कादिर नाहल गांव का ही का रहने वाला है. घटना के संबंध में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन की ओर से एक तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार हुआ कादिर
उसके बाद नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस तृतीय थाना पुलिस ने दबिश देकर वांटेड कादिर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि नोएडा पुलिस अपराध रोकने के के लिए लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इस दौरान अक्सर अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हो जाती है. लेकिन गाजियाबाद में वांटेड को पकने पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई.