UP Nikay Chunav 2023: अतीक की हत्या के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ ने तोड़ी चुप्पी, जानें अब क्या कहा

'माफियों को मिट्टी में मिला देंगे'...अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये बयान पूरे देशभर में वायरल हो गया.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
yogiadityanath

UP CM Yogiadityanath( Photo Credit : File)

UP Kinay Chunav 2023: 'माफियों को मिट्टी में मिला देंगे'...अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये बयान पूरे देशभर में वायरल हो गया. माफियाओं के खिलाफ उन्हों विधानसभबा में जो वादा किया था. उसे बहुत कम वक्त में उन्होंने लगभग पूरा भी कर दिया. अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से ही पूरे देश में ये चर्चा जोरों पर हैं कि माफियाओं का हश्र ऐसा ही होना चाहिए. यही नहीं लोगों को इस बात का भी इंतजार है कि आखिर इस काम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कहेंगे. लोगों के इस इंतजार का मंगलवार 2 मई को अंत हो गया. यूपी निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने उतरे यूपी सीएम योगी ने पहली बार अतीक की हत्या के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी. 

Advertisment

योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में प्रचार के चलते अतीक की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान अतीक अहमद का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर कहा कि, सबका हिसाब बराबर कर दिया. 

प्रकृति सबका हिसाब बराबर कर देती है
यूपी सीएम ने प्रयागराज में एक तरफ जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां लोगों को गिनाईं वहीं दूसरी तरफ अतीक-अशरफ हत्या को लेकर भी इशारों-इशारों में बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि, प्रकृति किसी का हिसाब बाकी नहीं रखती, सबका हिसाब बराबर कर देती है. उन्होंने कहा प्रयागराज को पापाचार का शिकार बना दिया था, लेकिन प्रकृति ने प्रयागराज के साथ न्याय किया है. जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा. 

यह भी पढ़ें - यूपी निकाय चुनाव में कई मंत्रियों की साख दांव पर

सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है. दुनियाभर में भारत के प्रति लोगों का नजरिया भी बदला है. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि, राजा हो या फिर रंक हर किसी को अपने मताधिकार का समान अधिकार है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लूकरगंज में कहा कि, प्रकृति ना तो अत्याचार करती है और ना ही स्वीकार करती है वो सिर्फ न्याय करती है. यही वह वजह है कि प्रयागराज में जो पाप कर रहे थे प्रकृति ने उनका शिकार कर लिया.

HIGHLIGHTS

  • यूपी निकाय चुनाव में प्रचार के लिए उतरे सीएम योगी
  • प्रयागराज में लूकरगंज में योगी आदित्यनाथ ने किया प्रचार
  • अतीक की हत्या के बाद पहली बार दिया बड़ा बयान

Source : News Nation Bureau

up nikay chunav update Up nikay chunav 2023 UP News UP Nagar Nikay Chunav 2023 UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment