BREAKING NEWS : राम मंदिर पर बातचीत से हल नहीं निकल सकता, कानून बनाना होगा: महंत सुरेश दास

राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्म भूमि के पैरोकार महंत सुरेश दास का कहना है कि इस मसले को कितना लंबा वक्त हो गया और अब एक ही रास्ता है कि कानून बनाकर अयोध्या में मंदिर बनाया जाए.

राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्म भूमि के पैरोकार महंत सुरेश दास का कहना है कि इस मसले को कितना लंबा वक्त हो गया और अब एक ही रास्ता है कि कानून बनाकर अयोध्या में मंदिर बनाया जाए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
BREAKING NEWS : राम मंदिर पर बातचीत से हल नहीं निकल सकता, कानून बनाना होगा: महंत सुरेश दास

राम मंदिर पर बातचीत से हल नहीं निकल सकता, कानून बनाना होगा: महंत सुरेश दास (फाइल फोटो)

राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्म भूमि के पैरोकार महंत सुरेश दास का कहना है कि इस मसले को कितना लंबा वक्त हो गया और अब एक ही रास्ता है कि कानून बनाकर अयोध्या में मंदिर बनाया जाए. बातचीत से इस मसले का हल नहीं अब नहीं निकल सकता है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अभी कुछ महीने बाकी है और हमें लगता है कि सरकार अभी भी कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण करा सकती है.

Source : News Nation Bureau

UP News CM Yogi Adityanath ram-mandir Ram Temple राम मंदिर यूपी न्यूज up news hindi E challan राम मंदिर विवाद Chief Secretary Anup Chandra Pandey Mahant Suresh Das हिंदी �
      
Advertisment