Hapur: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नवीन को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और नवीन को मार गिराया गया.
Hapur News: हापुड़ (उत्तर प्रदेश) से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन एनकाउंटर में मारा गया है. यह मुठभेड़ मंगलवार देर रात हुई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मारे गए अपराधी की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो दिल्ली में मर्डर और मकोका (MCOCA) जैसे संगीन मामलों में वांछित था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, नवीन के खिलाफ हत्या, अपहरण, डकैती समेत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ लगातार लगे हुए थे.
सरेंडर करने को कहा तो शुरू कर दी फायरिंग
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नवीन को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और नवीन को मार गिराया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नवीन काफी समय से लॉरेंस गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था और दिल्ली-एनसीआर में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका था.
इस ऑपरेशन को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था और जैसे ही नवीन की लोकेशन का पता चला, टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की. मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस एनकाउंटर के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि नवीन की गिरफ्तारी या मारे जाना लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. पुलिस अब इस केस में आगे की कार्रवाई कर रही है और नवीन से जुड़े अन्य नेटवर्क्स की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP News: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में AC में लगी आग, कमरे में खेल रही थी 8 साल की बच्ची और उसकी चार माह की बहन
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!