UP News: राज्य के इस शहर में बनेगा एलीवेटेड रोड, आसान होगा सफर, जाम से मिलेगी राहत

UP News:

UP News:

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi Eleveted Road

यूपी के इस शहर में बनेगा एलिवेटेड रोड Photograph: (X@myogiadityanath/Social Media)

UP News: मोदी सरकार में देशभर में हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. इसके साथ ही यूपी की योगी सरकार राज्य के लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए शहरों और कस्बों में लगातार फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड का निर्माण कर रही है. अब योगी सरकार राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड पर एक एलिवेटेड रोड बनाने जा रही है. इस एलिवेटेड रोड का निर्माण मड़ियांव फ्लाईओवर के पास किया जाएगा. इस एलिवेटेड रोड के बनने से भिठौली तिराहा, आईआईएम रोड और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा तक लोगों को जान की समस्या से निजात मिलेगी.

Advertisment

ट्रैफिक पुलिस ने किया शहर का सर्वे

बता दें कि लखनऊ में जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक सर्वे किया गया. जिसमें ये पता चला कि अगर मड़ियांव फ्लाईओवर से भिठौली फ्लाईओवर तक एलीवेटेड रोड बन जाए तो इन दोनों फ्लाईओवर के बीच वाहनों के दबाव से लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी. फिलहाल सीतापुर से आने वाले वाहन अयोध्या रोड की तरफ जाने के दौरान भिठौली फ्लाईओवर से नीचे उतरते हैं. जहां के कुछ मीटर दूर सामान्य रोड पर चलने के बाद ये वाहन मड़ियांव फ्लाईओवर पर चढ़ जाते हैं और वहां से अयोध्या रोड की तरफ निकल जाते हैं.

वहीं फैजाबाद रोड की ओर जाने वाले वहान कुछ सौ मीटर सामान्य रोड पर चलने के बाद भिठौली फ्लाईओवर पर चढ़ कर सीतापुर राजमार्ग की तरफ चले जाते हैं. दोनों फ्लाईओवर के बीच की दूरी होने की वजह से वहां पीक आवर में वाहनों के बढ़ने से सुबह और शाम के वक्त जाम की स्थिति बन जाती है. यही नहीं कई बार जाम इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से मड़ियांव फ्लाईओवर होते हुए भिठौली तिराहा तक लग जाता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सीधे निकल सकेंगे वाहर जाने वाले वाहन

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मड़ियांव और भिठौली फ्लाईओवर के बीच एलिवेटेड रोड बनने से सीतापुर राजमार्ग होते हुए बाहर जाने-आने वाले वाहन सीधे निकल जाएंगे. जिससे उन्हें स्थानीय सड़क से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा और जाम की स्थिति भी पैदा नहीं होगी. जिसका फायदा आईआईएम रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराह से मड़ियांव फ्लाईओवर तक देखने को मिलेगा और स्थानीय लोग आराम से निकल सकेंगे.

UP News
Advertisment