/newsnation/media/media_files/2025/02/06/gT3cwByC7WRIhBmg8Eno.jpg)
agra Crime news Photograph: (Social)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूल्हे के साथ सात फेरे वाली दुल्हन गहनों और नगदी सहित फरार हो जाती है. चौंका देने वाली बात तो ये है कि खुद दूल्हा उसे भागते हुए पकड़ भी लेता है, लेकिन एन मौके पर वह अपने कपड़े फाड़ने और जबरन शादी कराने का आरोप लगाकर फरार हो जाती है. ये पूरी घटना एक लुटेरी दुल्हन की है, जो शादी के बाद सुहागरात से पहले ही भाग जाती है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला एत्मादउद्दौला इलाके का है. यहां एक युवक का मंदिर में रिश्ता तय होता है, जिसके बाद दोपहर में दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेते हैं. इसके बाद शाम को परिजनों को विदा करने के बहाने दुल्हन जेवर और नगदी लेकर भाग निकलती है. फिलहाल, शादी कराने वाले बिचौलिये और दुल्हन के जीजा को दबोच लिया गया और फिर दोनों को पुलिस को सौंप दिया. अब पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पीड़ित युवक सीतानगर का रहने वाला है. पुलिस को इस मामले की दी गई तहरीर में बताता है कि उसका डेकोरेशन का काम है. 15 दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले मोनू उर्फ राजेंद्र ने उसकी शादी के लिए फिरोजाबाद के एक युवक से संपर्क करवाया था. युवक का कहना था कि वो कानपुर की युवती से उसका रिश्ता तय करा देगा. लड़की गरीब परिवार की है, उसके लिए 35 हजार रुपये का खर्चा करना होगा. ऐसे में दूल्हा भी पैसे देने के लिए तैयार हो गया.
पीछा कर दुल्हन को पकड़ा
पुलिस के अनुसार पीड़ित ने आगे बताया कि बिचौलिए ने लड़की देखने के लिए बुधवार के दिन का चुनाव किया था. यहां वो और उसका परिवार रामबाग स्थित एक मंदिर में पहुंचे. युवती के साथ बिचौलिए सहित उसकी बहन और जीजा मनोज आए. लड़की पसंद आने पर उसने उसे सोने की अंगूठी पहना दी. इसके बाद पंडित को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए और शाम को परिवार के लोग घर आ गए. इसके लिए दुल्हन की बहन ने एक ऑटो बुलाया. इस बीच दुल्हन अपनी बहन को विदा करने के बहाने उसी ऑटो में बैठकर निकल गई. शक होने पर दूल्हा समेत परिवार के लोग भी पीछे-पीछे दूसरे ऑटो से निकल गए.
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
इधर, पीड़ित दूल्हा जैसे ही दुल्हन के पास पहुंचा, वैसे ही दुल्हन ने अपने कपड़े फाड़ कर जबरन शादी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली और मारपीट कर फरार हो गई. दूल्हे ने इसके बाद बिचौलिया और लड़की के जीजा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने मीडिया को बताया कि दुल्हन की शादी के बाद भाग जाने की शिकायत मिली है. अन्य से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.