UP News: आजमगढ़ में शादी समारोह के दौरान हादसा, बग्घी में करंट उतरने से दो लोगों की मौत, दूल्हा बेहोश

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दूल्हे की बग्घी में 11 हजार वोल्ट का करंट उतर आया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दूल्हा भी बेहोश हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Azamgarh Wedding Accident

शादी समारोह के दौरान हादसा Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक परिवार में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं. जब बग्घी में बिजली का करंट उतरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दूल्हा बेहोश हो गया. मामला आजमगढ़ जिले के बरदह का है. जहां घराती और बाराती शादी की खुशियां मना रहे थे, लेकिन तभी दूल्हे की बग्घी में करंट दौड़ गया.

Advertisment

दो लोगों की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक, जब दूल्हा बग्घी पर सवार होकर जा रहा था. तभी बग्घी के साथ सजावट वाला गमला 11000 वोल्ट के तार से छू गया. गमले के तार से छूते ही पूरी बग्धी में करंट उतर गया. कई लोग इसकी चपेट में आ गए. वहीं करंट लगने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा बेहोश हो गया.

जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे लोग

इस हादसे के बाद बारात में हड़कंप मच गया. बग्घी में करंट उतरने के ख़बर सुनते ही लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे. हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बग्घी में करंट उतरने से दूल्हा बेहोश

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके का है. जहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारात में शामिल बग्घी में 11 हजार वोल्ट का करंट उतर आया. जिससे दो मजदूरों मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना में बग्घी पर बैठा दूल्हा बेहोश हो गया. इस घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. हादसा शनिवार देर रात हुआ. हादसे के बाद शादी वाले परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, बारात मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव आई थी.

बारात चढ़ाने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, बारात के पहुंचने के बाद गांव के बाहर रास्ते में बारातियों को नाश्ता दिया गया. उसके बाद दूल्हा बग्घी पर बैठ गया. बारात चढ़ने लगी और बग्घी भी गांव की ओर बढ़ने लगी. बग्घी के साथ कुछ मजदूर सिर पर सजावटी लाइट वाला गमला लेकर चल रहे थे. तभी एक गमला 11 हजार वोल्ट के तार से छू गया. जिससे गमले में करंट उतर आया. गमले के साथ बग्घी भी इसकी चपेट में आ गई. पुलिस ने बताया कि करंट लगने से मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड के रहने वाले गोलू (17) और मंगरु (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा बेहोश हो गया.

UP News Accident in Wedding azamgarh up news in hindi state news wedding procession uttar-pradesh-news
      
Advertisment