UP News: यूट्यूबर ने जबरन सपेरे को कोबरा से कटवाया, अस्पताल जाने से भी रोका, हुई मौत

UP News: घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की है, जहां एक युवक की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई. हालांकि परिवार ने इस घटना का जिम्मेदार मोहित कुमार नाम के एक यूट्यूबर को बताया है.

UP News: घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की है, जहां एक युवक की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई. हालांकि परिवार ने इस घटना का जिम्मेदार मोहित कुमार नाम के एक यूट्यूबर को बताया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
cobra

Photograph: (Freepik)

UP News:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बीन बजाकर और चूरन-सूरमा बेचकर जीवनयापन करने वाले सिकंदरनाथ नामक युवक की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई. मृतक की उम्र 34 साल बताई जा रही है. परिवार का आरोप है कि यूट्यूबर मोहित कुमार, जो खुद को सांप रेस्क्यू टीम का सदस्य बताता है, अपने भाई संजीव और साथियों के साथ मिलकर सिकंदरनाथ पर जबरदस्ती कोबरा से कटवाने का दबाव बना रहा था. जब सिकंदरनाथ ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे बंधक तक बनाया गया.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

यह घटना बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की है. मृतक के भाई सागरनाथ के मुताबिक 10 नवंबर 2025 को सिकंदरनाथ और उसका भाई करणनाथ गांव में बीन बजाकर खेल दिखा रहे थे. तभी मोहित, उसका भाई संजीव और 3-4 अन्य लोग वहां आए और उन पर झाड़-फूंक करने का आरोप लगाते हुए सिकंदरनाथ को हाथ में रखे कोबरा से कटवाने की जिद करने लगे. भीड़ में मौजूद कई लोगों ने उनसे विनती की कि ऐसा न करें, लेकिन वे नहीं माने. आरोप है कि मोहित ने कोबरा निकाला और जबरदस्ती सिकंदरनाथ के हाथ में लगवा दिया.

परिजनों ने लगाए ये आरोप

परिजनों के आरोप और वीडियो सबूत परिवार ने पुलिस और मीडिया को एक वीडियो भी दिया है, जिसमें मोहित सिकंदरनाथ को सांप से कटवाने के लिए उकसाता दिख रहा है, जबकि ग्रामीण उसे रोकते नजर आते हैं. आरोप है कि सांप काटने के बाद भी मोहित और उसके साथी घायल भाइयों को अस्पताल ले जाने नहीं दे रहे थे और धमकी देते रहे.

हालांकि, बाद में गांव के सोनू, मनोज, संजय और चांद की मदद से घायल को बिजनौर के सिंह नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम 11 नवंबर को हुआ.

न्याय की मांग और पुलिस कार्रवाई

सिकंदरनाथ अपने पीछे गर्भवती पत्नी, दो बेटियां और एक छोटे बेटे को छोड़ गया है. परिवार ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी मोहित और उसके साथी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए. इसके बाद परिजनों ने SSP सहारनपुर से न्याय की गुहार लगाई. SSP ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.

सूत्रों के मुताबिक मोहित अक्सर सांप रेस्क्यू की वीडियो सोशल मीडिया पर डालता है, लेकिन अब गंभीर आरोपों के कारण वह कानून के शिकंजे में आता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- UP News: आगरा में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में जहरीला घी बरामद, देखें वीडियो

Crime news UP News
Advertisment