पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए रोजगार के अवसरों में करीब 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी

यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार का एक उपक्रम है. सूत्रों के अनुसार निगम ने हजारों पूर्व सैनिकों औऱ उनपर आश्रित परिजनों को जिला अस्पतालों और मैडिकल कॉलेजों में नौकरी पाने में मदद की है.

यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार का एक उपक्रम है. सूत्रों के अनुसार निगम ने हजारों पूर्व सैनिकों औऱ उनपर आश्रित परिजनों को जिला अस्पतालों और मैडिकल कॉलेजों में नौकरी पाने में मदद की है.

author-image
Manoj Sharma
New Update
cm yogi

cm yogi Photograph: (Social Media)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड की प्रशंसा की है कि यह संगठन एक्स-सर्विसमैंनों और उनके आश्रितों को रोजगार के लगातार ज्यादा अवसर उपलब्ध करवा रहा है.

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार का एक उपक्रम

यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार का एक उपक्रम है. सूत्रों के अनुसार निगम ने हजारों पूर्व सैनिकों औऱ उनपर आश्रित परिजनों को जिला अस्पतालों और मैडिकल कॉलेजों में नौकरी पाने में मदद की है. इससे ऐसे सैनिकों के परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार सुनिश्चित किया जा सका है. पूर्व सैनिकों को नौकरी मिलने से ऐसे संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ इलाज कराने आए मरीजों की सुरक्षा भी बढ़ी है. निगम के प्रयासों से लाभान्वित होने वाले परिवारों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस उपक्रम का आभार व्यक्त किया है.

पिछले वर्ष 22,000 लोगों को रोजगार मिला

यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) शरद बिक्रम सिंह ने निगम की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम को यह जानकारी दी गई कि निगम किस तरह से सरकार के मार्गदर्शन में कल्याणकार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री को यह जानकारी भी दी गई कि इस साल पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए रोजगार के अवसरों में करीब 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष जहां 22,000 लोगों को रोजगार मिला था, वहीं इस वर्ष नौकरी पाने वाले पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों की संख्या 30,000 हो गई है.

सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने निगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री को यह जानकारी भी दी गई कि एसजीपीजीआई, एम्स, जिला अस्पतालों और राज्य के मेडिकल कॉलेजों जैसे प्रमुख संस्थानों में पूर्व सैनिकों को तैनात करने के काम में निगम को सफलता मिली है औऱ इस काम में सरकार ने भी भरपूर सहयोग किया. पूर्व सैनिक अपना काम पूरी सतर्कता, अनुशासन और ईमानदारी से कर रहे हैं, जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग रहा है. इस मौके पर निगम के एमडी ने मुख्यमंत्री को निगम का एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.

up news in hindi live update Latest UP News in Hindi up news in hindi hindi up news in hindi UP News
Advertisment