यूपी निकाय चुनावः योगी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- गुजरात की बात करने वाले अमेठी भी नहीं बचा पाए

इस जीत के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं और राज्य के नेताओं को बधाई दी।

इस जीत के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं और राज्य के नेताओं को बधाई दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी निकाय चुनावः योगी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- गुजरात की बात करने वाले अमेठी भी नहीं बचा पाए

यूपी निकाय चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाते कार्यकर्ता (पीटीआई)

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में अधिकांश सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) भारी बहुमत पाती दिख रही है।

Advertisment

सीएम योगी ने इस जीत के बाद कांग्रेस पर हमाला बोलते हुए कहा है कि जो गुजरात चुनाव जीतने चले थे वे अपना गढ़ अमेठी भी नहीं बचा सके।

बीजेपी इस चुनाव को जीएसटी लागू होने और विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार के कार्यों के मुल्यांकन के तौर पर देख रही थी। ऐसे में यह भारी जीत निश्चय ही बीजेपी के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा।

ज़ाहिर है इस जीत को योगी अपनी नीतियों की कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं और इसलिए उनके हौसले भी काफी बुलंद है। 

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी निकाय चुनाव में मिली जीत पर अपने सभी कार्यकर्ताओं और राज्य के नेताओं को बधाई दी है।

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'इस देश में एक बार फिर विकास की जीत हुई। निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद।'

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं। यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।'

वहीं अमित शाह ने कहा, 'यह जीत हर प्रदेशवासी की प्रधानमंत्री मोदी के केंद्रीय नेतृत्व और बीजेपी की प्रदेश सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और विकासशील शासन में अटूट विश्वास की जीत है। मैं प्रदेश की जनता को बीजेपी में निरंतर विश्वास प्रकट कर विजयश्री प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।'

इसे भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के तुंरत बाद योगी सरकार ने किया बिजली दरों में इजाफा

वहीं इस जीत पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद राजनाथ सिंह और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बधाई दी।

बीजेपी ने इस चुनाव में राज्य के सभी कद्दावर नेताओं को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया था।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने भी अपने उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया था।

इसे भी पढ़ेंः जब पद्मावती के गाने पर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ने लगाए ठुमके

अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी कई सीटों पर अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से काफी आगे चल रही है। राज्य में राजधानी लखनऊ सहित 16 नगर निगम पदों के लिए चुनाव हुए थे।

यहां 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों के लिए तीन चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। अभी तक 16 नगर निगमों में से 13 में बीजेपी उम्मीदवार काफी अंतर से आगे चल रहे हैं जबकि 3 सीटों पर मायावती की पार्टी बीएसपी आगे चल रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Modi rahul gandhi congress Yogi Adityanath BJP up municipal poll results 2017
Advertisment