/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/26/87-firebreaks.jpg)
मेरठ जिले में लगी भयंकर आग (फोटो: ANI)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार की सुबह भयंकर आग लगने से 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलने से राख हो गई हालांकि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने की घटना मेरठ के आशियाना कॉलोनी के स्लम इलाके में सुबह के वक्त हुई, अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक आग को बुझा लिया गया है।
आग की लपट में आने वाले सभी कच्चे घर हैं, लोगों के खुद के प्रयास से आग को बुझा लिया गया।
जिन लोगों की घरें जल कर खत्म हो गई उनके लिए यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है। इस घटना पर प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
Meerut: More than 100 houses gutted in fire that broke out in Ashiana colony's slum area in the early morning hours; Fire under control now, no casualties reported pic.twitter.com/ObtoJFq1eE
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2018
और पढ़ें: भोपाल में छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड
Source : News Nation Bureau