योगी ने CM पद की ली शपथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 की सरकार बन गई है. इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 की सरकार बन गई है. इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री भी बनाए गए हैं.