पर्यावरण की स्वच्छता के लिए साइकल से ऑफिस जा रहे मंत्री

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वच्छ पर्यावरण (Environment) के अभियान को बढ़ावा देने के लिए अब साइकल से अपने कार्यालय जाना शुरू कर दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Srikant Sharma

साइकल से ऑफिस आ-जा रहे हैं श्रीकांत शर्मा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश (UP) के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वच्छ पर्यावरण (Environment) के अभियान को बढ़ावा देने के लिए अब साइकल से अपने कार्यालय जाना शुरू कर दिया है. इतना ही बुधवार को निरीक्षण करने के लिए बांग्ला बाजार और आशियाना इलाकों में पॉवर सब-सेंटर्स तक भी वे साइकल से ही गए. उन्होंने उपभोक्ताओं से मुलाकात की और बिजली व्यवस्था में सुधार करने के बारे में फीडबैक लिया. मंत्री ने उपभोक्ताओं से कहा कि वे बिजली संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना लंबित बकाया भी चुकाएं.

Advertisment

कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बिल जमा किए और उन्हें मोबाइल वैन से तत्काल रसीद भी दी गईं. पिछले एक महीने में ऊर्जा विभाग और उसकी सतर्कता विंग द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान से राजस्व विभाग को 1,302 करोड़ रुपये मिले हैं. निरीक्षण के लिए आए मंत्री ने कहा, 'बिजली काटना विकल्प नहीं है. हमने व्यवस्था की है कि बड़े डिफॉल्टर उपभोक्ता 4 किश्तों में अपने वर्तमान बिल के साथ बकाया राशि जमा कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ता समय पर बिल जमा करते हैं, तो इससे बिजली विभाग का भी नुकसान कम होगा.

Source : IANS/News Nation Bureau

Environment Srikant Sharma साइकिल श्रीकांत शर्मा Pollution योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath Bicycle पर्यावरण
      
Advertisment