उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले की एक गाड़ी से कथित रूप से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई।
सीएम आदित्यनाथ ने मृतक के बच्चे के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
शनिवार को गोंडा में करनैलगंज से परसपुर से जा रहे राजभर के काफिले की एक गाड़ी के नीचे 8 साल लड़का शिवा आ गया था। दुर्घटना बाबागंज गोसाईं पुरवा के पास हुई।
दुर्घटना के बाद इलाके के लोगों ने विरोध प्रर्दशन किया। लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद बच्चें को अस्पताल ले जाने के बजाय मंत्री जी का काफिला सीधे निकल गया। मंत्री की असंवेदनशीलता पर ग्रामीणों ने नाराज होकर मृत बालक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिए।
बता दें कि सड़क किनारे खेल रहा शिवा मंत्री के काफिले का हूटर सुनकर भागने लगा, तभी वह काफिले की चपेट में आ गया। लड़के के पिता विश्वनाथ ने कहा, 'यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी ने लड़के को टक्कर मारी और उसकी मौत हो गई। एफआईआर दर्ज हो गई है।'
इसे भी पढ़ें: कश्मीर को और 'आजादी' देने के पक्ष में चिदंबरम, बीजेपी का पलटवार
HIGHLIGHTS
- यूपी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से एक बच्चे की मौत
- राजभर के ना रूकने से ग्रामीणों में गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau