/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/09/76-UP-MINISTER-SCHOOL.jpg)
यूपी: मंत्री के विवादित बोल- बच्चों को स्कूल भेजो या जेल जाओ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने धमकी के शब्दों में ऐलान करते हुए कहा है कि जो माता पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे उन्हें पुलिस लॉक-अप में बिना खाने और पानी के डाल दिया जाएगा।
बता दें कि कल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और विकलांग लोगों के विकास विभाग के मंत्री जी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें चिल्लाते हुए यह कहते हुए सुना गया था कि जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे उन्हें जेल के अंदर बिना खाने और पानी के डाल दिया जाएगा।
राजभर रासदा इलाके में एक पार्टी सभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे, ' मैं अपनी पसंद का कानून बनाना चाहता हूं। अगर ग़रीब परिवारों के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं तो उनके पिता को जबरन पांच दिनों के लिए पुलिस स्टेशन में बैठना होगा। उन्हें वहां न पानी दिया जाएगा और न ही खाना।'
गोधरा कांड: गुजरात HC ने 11 दोषियों की सजा फांसी से उम्रकैद में बदली
'अगर तुम उन बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हो तो तुम्हें पुलिस उठा लेगी। अब तक तुम्हाने नेता, बेटा और भाई तुम्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे। यदि तुम ध्यान नहीं देते हैं, तो मैं छह महीने और आपको समझाना जारी रखूंगा।'
इस वीडियो के सामने आने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया, लेकिन मंत्री अपने बयान पर अडिग रहे और कहा, 'मैं अपने बयान पर अडिग हूं। अगर मैं उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए जेल भेजने की धमकी दे रहा हूं तो क्या ग़लत कर रहा हूं? वह अपने बच्चों को स्कूल क्यों नहीं भेज रहे जब सरकार सभी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं?'
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau