मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ पर हुए लाठीचार्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताई है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि उप्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह अपने राज्य के मजदूरों का वहां रहने और खाने का खर्च उठाने में सक्षम है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से कहा, मुंबई के स्टेशन पर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के गरीब प्रवासी मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करता हूं.
उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही राज्य के प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने का इंतजाम करने के लिय अनुरोध कर चुकी है. उसके बाद यह घटना सिद्ध करती है कि मुंबई में अधिकारियों ने संवेदनशीलता से काम नहीं लिया.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन से बच्चों की पढ़ाई न थमें इसलिए सरकारी स्कूल अपनाएंगे ये तरीका
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अचानक प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पहुंच गए. उन्हें लगा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हटाना चाहा, मगर फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया.
Source : News State