यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का दूसरा पेपर मथुरा के श्री गिरिराज बाबा सरस्वती विद्यालय से लीक हो गया है। इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
सरकार की तरफ से इस बार बोर्ड परीक्षा में नकेल कसने के कारण परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या छह लाख से ज्यादा हो गई है।
द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पहले तीन दिन की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल के 3,79,782, जबकि 12वीं के 2,53,435 छात्र गैर-हाजिर रहे। इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 66.37 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जो पिछले साल से काफी ज्यादा है। पिछले साल 55 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।