मां ने पढ़ाई के लिए डांटा.. तो घर से भाग गए तीन भाई-बहन, दिल्ली में मिले

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. जहां मां द्वारा पढ़ाई को लेकर डांटे जाने के बाद तीन बहन-भाई घर से भाग गए.

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. जहां मां द्वारा पढ़ाई को लेकर डांटे जाने के बाद तीन बहन-भाई घर से भाग गए.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
up news

up news( Photo Credit : social media)

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. जहां मां द्वारा पढ़ाई को लेकर डांटे जाने के बाद तीन बहन-भाई घर से भाग गए. मिली जानकारी के मुताबिक, भागे हुए बच्चों में एक तीन साल का बच्चा, 14 साल की बहन और एक छह साल का लड़का था, जिन्हें बाद में 800 किमी दूर दिल्ली से बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, भाई-बहन ने पैसे खत्म होने के बाद अपने गांव के एक युवक को बुलाने के लिए एक राहगीर से मदद मांगी थी, जिसके बाद उनकी लोकेशन का मालूम चला...

Advertisment

गौरतलब है कि, बच्चों के भाग जाने के बाद उनके परिवार द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने बच्चों को बचाने के लिए पुलिस और स्वाट टीमों को तैनात की. जब तीनों ने मदद के लिए गांव के युवक से संपर्क करने का प्रयास किया, तो पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद बच्चों को ढूंढने का अभियान शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद, आखिरकार यूपी पुलिस ने बच्चों को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से ठीक-ठाक बरामद कर लिया. 

20 हजार रुपये का इनाम

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बाद में बच्चों के सुरक्षित उनके परिवार के पास लौटने की पुष्टि की. वहीं बरामदगी टीम में शामिल को सराहनीय कार्य के लिए 20 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया. 

मीणा ने अपने बयान में कहा कि, जांच से पता चला कि 14 वर्षीय बहन पढ़ाई न करने पर अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद अपने छोटे भाई-बहनों के साथ भाग गई थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लापता होने के चार दिनों के भीतर बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. बच्चों को वापस पाकर परिवार में खुशी की लहर है.

Source : News Nation Bureau

UP children run away up siblings run away mother scolds for studying maharajganj children run away
Advertisment