Advertisment

यूपी में आज से सभी धार्मिक स्थानों से हटाए जाएंगे लाउडस्पीकर

बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सभी धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यूपी में आज से सभी धार्मिक स्थानों से हटाए जाएंगे लाउडस्पीकर

यूपी में अब नहीं दिखेगा लाउडस्पीकर (एएनआई)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थानों पर मंगलवार से लाउडस्पीकर हटाने का काम शुरू हो जाएगा। यूपी पुलिस उन सभी स्थानों से लाउडस्पीकर हटाएगी जहां इसे लगाने के आदेश नहीं है।

बता दें कि बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सभी धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले में ध्वनिप्रदूषण (अधिनियम और नियंत्रण) नियम 2000 का हवाला देते हुए ये आदेश दिया था।

जिसके बाद राज्य सरकार ने यूपी पुलिस को सार्वजनिक, धार्मिक और अन्य स्थानों पर से लाउडस्पीकर को हटाने का आदेश दिया है। यूपी में अब केवल उन स्थानों पर ही लाउडस्पीकर लगे रहेंगे जिसके लिए प्रशासन से आदेश लिया गया हो।

प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार के मुताबिक, 'ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने के संबंध में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।'

उत्तर प्रदेश: अब मस्जिद में अजान और मंदिर की आरती में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर लेनी होगी अनुमति

हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थलों पर बज रहे लाउडस्पीकरों पर नाराजगी जताई थी और राज्य सरकार से पूछा था कि क्या प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर संबंधित अधिकारियों से इजाजत लेने के बाद लगाए गए हैं?

प्राधिकरण ने ज़िलाधिकारी (डीएम) को ये भी आदेश दिया है कि वह इलाक़ों के अलग-अलग श्रेणी में बांटे, जैसे कि औद्योगिक क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र और आवाज-निषिद्ध क्षेत्र। उसके बाद श्रेणी के हिसाब से ये तय किया जाएगा कि कहां पर कितने लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति दी जाए।

इस आदेश का उल्लंघन करने वाले को 5 साल जेल और 1 लाख़ का जुर्माना किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर किसी अधिकारी द्वारा इसे लागू करने में ढीलाई बरती गई तो उस के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में मंदिर-मस्जिद में बिना मंजूरी नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर, हाईकोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार ने लिया फैसला

Source : News Nation Bureau

Lucknow District Magistrates Religious Places loudspeakers Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment