Lock Down में CM योगी का प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान, देंगे एक हजार रुपये और 15 दिन का राशन

यूपी की योगी सरकार सरकार लॉक डाउन (Lock Down) में गैर राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उनके घर ला रही है.

यूपी की योगी सरकार सरकार लॉक डाउन (Lock Down) में गैर राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उनके घर ला रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान प्रदेश में फंसे गैर राज्यों के मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैर राज्यों के फंसे मजदूरों को एक-एक हजार रूपये और 15 दिनों का मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है. यूपी की योगी सरकार सरकार लॉक डाउन (Lock Down) में गैर राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उनके घर ला रही है. यूपी सरकार अपने राज्य के लगभग दस लाख मजदूरों को एक-एक हजार रूपए तथा 15 दिन का राशन मुफ्त भी सरकार मुहैया कराने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के हर जिले में कम से कम 15 हजार प्रवासी मजदूरों को ठहराने की व्यवस्था की है.

Advertisment

सीएम योगी ने इन प्रवासी मजदूरों के आश्रय स्थलों से ही उनका पंजीकरण करवाने का आदेश दिया है ताकि इन मजदूरों को सीधे उनके खातों में रुपये ट्रांसफर किए जा सके. वहीं गैर राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने और उन्हें क्वारंटीन करने के लिए मुख्य अपर सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने शासना आदेश जारी कर दिया है. रेणुका कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रवासी श्रमिकों के बड़ी संख्या में बहुत जल्दी ही प्रदेश में वापस लाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-COVID-19: आईसीएमआर ने राज्यों से चीनी कंपनियों से खरीदी जांच किट का इस्तेमाल बंद करने को कहा

उन्होंने आगे कहा कि इस संभावना को ध्यान में रखते हुए यह तैयारी की जा रही है. अन्य राज्यों से अपने गृहराज्य उत्तर प्रदेश में वापसी करने के बाद इन मजदूरों को 14 दिनों तक क्वारंटीन करने के लिए अस्थाई आश्रय स्थल बनाने और उनके भोजन के साथ अन्य इंतजाम जिलों के डीएम करेंगे.

यह भी पढ़ें-COVID-19 दादी दादा फाउंडेशन ने बुजुर्गों के लिए कोरोना वायरस से लड़ने के सुझाए ये उपाय

इन क्वारंटीन कैंप में रहने वाले मजदूरों के खातों में भी पैसे भेजे जाएंगे. वैसे तो इन जिलों में 15 हजार मजदूरों के ठहराने का इरादा है लेकिन पूर्वांचल के कुछ जिलों में मजदूरों की संख्या ज्यादा होने की वजह से 15 हजार से ज्यादा मजदूरों को भी ठहराया जा सकता है.

Yogi Adityanath covid-19 corona-virus UP CM lock down
      
Advertisment