भारत बंद के बावजूद UP में नहीं दिखा असर, सामान्य रही जिंदगी

शिक्षा और नौकरी में जातिगत आरक्षण के विरोध में मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश में सामान्य रहा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भारत बंद के बावजूद UP में नहीं दिखा असर, सामान्य रही जिंदगी

भारत बंद के बाद भी यूपी में सामान्य माहौल (फोटो ANI)

शिक्षा और नौकरी में जातिगत आरक्षण के विरोध में मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश में सामान्य रहा।

Advertisment

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत बंद के बावजूद पूरे प्रदेश से दोपहर तक किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में भी जनजीवन पूरी तरह से सामान्य है। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली हैं और सड़क पर वाहन भी सुचारू रूप से चल रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि सरकारी ऑफिस, स्कूल और प्राइवेट ऑफिसों पर भी इस बंद का कोई असर दिखाई नहीं दिया।

और पढ़ें: चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद को तूल न दिया जाए

बता दें कि सोमवार को बंद के आह्वान के चलते केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को एक सूचना जारी कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए थे।

इस दौरान गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा था कि सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस अधिकारी अपने इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे।

बता दें कि 2 अप्रैल को दलित संगठनों के बुलाए गए भारत बंद के बाद जातिगत आरक्षण के विरोध में यह भारत बंद बुलाया गया था। 2 अप्रैल को भड़की हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: व्यापारिक उथल-पुथल पर चीन ने कहा, अमेरिका के साथ बातचीत मुश्किल

Source : News Nation Bureau

Reservations bharat-bandh caste based reservations Bandh call Caste uttar state UP Life of people normal jobs and education
      
Advertisment