Advertisment

UP के नेता और अफसर गये विदेश, लायेंगे राज्य के लिए भारी निवेश

2023 उत्तर प्रदेश के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है और इसी के लिए उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई मंत्रियों और अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई देश के दौरे पर है. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी, यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह, यह सभी लोग ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर समेत कई देशों के दौरे पर हैं. वहां जाकर यह अपनी अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश के मॉडल को लोगों के सामने रख रहे हैं. ताकि वहां के इन्वेस्टर भारी निवेश लेकर उत्तर प्रदेश में आएं और यहां पर रोजगार के नए आयाम खुल सके.

author-image
IANS
New Update
CM YOGI

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

2023 उत्तर प्रदेश के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है और इसी के लिए उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई मंत्रियों और अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई देश के दौरे पर है. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी, यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह, यह सभी लोग ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर समेत कई देशों के दौरे पर हैं. वहां जाकर यह अपनी अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश के मॉडल को लोगों के सामने रख रहे हैं. ताकि वहां के इन्वेस्टर भारी निवेश लेकर उत्तर प्रदेश में आएं और यहां पर रोजगार के नए आयाम खुल सके.

जापान की तीन कंपनियां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 17500 करोड़ का निवेश करेंगी. यमुना प्राधिकरण ने जापान में रोड शो में कंपनियों के साथ निवेश के लिए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया है. एक बड़ी कंपनी ने मेडिकल डिवाइस पाक में 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश की इच्छा जताई है. जबकि डाटा सेंटर में कुछ कंपनियां 10 हजार करोड़ तक का निवेश कर सकती हैं. इन सभी प्रस्तावों पर 1 से 2 दिन में करार कर लिए जाएंगे. विदेशी कंपनियों के निवेश से गौतमबुद्ध नगर समेत प्रदेश में करीब 60 हजार लोगों को रोजगार मिलने की प्रबल संभावना बन जाएगी.

यीडा क्षेत्र में करीब 100 एकड़ भूमि पर टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क में क्वालिटी एंड इवोल्यूशन सेंटर स्थापित करने के लिए 10 हजार करोड़ का एमओयू ताकेशी आनाडो ऑफ निसेनकेन क्वालिटी इवोल्यूशन सेंटर टोक्यो लेबोर्टिज के साथ करार किया है. इस परियोजना से यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत करीब 10,000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

नोएडा - ग्रेटर नोएडा में एसएलजी कैपिटल सिंगापुर करीब 8,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में यह करार किया गया है.

सिंगापुर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किए गए प्रयास में सरकार को यह बड़ी सफलता मिली है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कंपनी के प्रतिनिधि के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि उक्त कंपनी नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में डाटा सेंटर स्थापित करेगी, स्थान का चयन बाद में किया जाएगा.

सिंगापुर के रोड शो में सिक्की (सिंगापुर इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) के प्रतिनिधियों से भी राज्य सरकार के प्रतिनिधि मिले. वहां के निवेशकों को जमीन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों को सिक्की सहयोग करेगी. इसके लिए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी व नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी की मौजूदगी में सिक्की से एमओयू भी साइन किया गया है.

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र भी जल्द ही वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में शहरी कृषि, शहरी वानिकी, ग्रीन सिटी और जल संरक्षण जैसे विषयों पर शोध और पढ़ाई कर सकेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने गए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने सिडनी में वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से करार किया है.

इससे यहां के छात्रों के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाएं बनेंगी. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्थित माहेश्वरी ऑस्ट्रेलिया में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के बीच में करार हुआ है. विदेशी विश्वविद्यालय के साथ हुए करार के तहत दोनों देशों के छात्र छात्राएं एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

officers huge investment UP leaders UP News went abroad
Advertisment
Advertisment
Advertisment