/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/11/viral-video-5-42.jpg)
viral video( Photo Credit : social media)
उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां कुशीनगर जिले के लोग सैंकड़ों कोबरा के आतंक से दहल गए. दरअसल मामला जिले के एक गांव का है, जहां घर के अंदर बने चूहों के बिल से अचानक से कोबरा के बच्चे निकलने लगे. जब घर में रिहाइश लोगों को इसकी इत्तला हुई, तो वो डर गए. तभी उन्होंने देखा कि, धीरे-धीरे सांप के बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके फौरन बाद इन्हें पकड़ने के लिए एक सपेरे को बुलाया गया.
गौरतलब है कि, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें आप भूरे रंग के कई सारे कोबरा सांप देख सकते हैं. इन सांपों को एक बाल्टी में रखा गया है, जो रेंग कर बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं.
यूपी के कुशीनगर जिले के एक गांव में घर के अंदर बने चूहों के बिल से अचानक से कोबरा के बच्चे निकलने लगे. देखते ही देखते सांप के बच्चों की संख्या बढ़ती चली गई. इन्हे पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया. गिनती में करीब 100 से ज्यादा सांप के बच्चे निकले. pic.twitter.com/WfYwXpMDwe
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) July 11, 2024
गौर से देखा तो निकला कोबरा
मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के एक गांव में स्थित एक घर के लोग, तब डर गए जब उन्हें चूहे एक बिल में कुछ हलचल का एहसास हुआ, तब घर वालों ने गौर से देखा तो, चूहे के बिल में एक सांप नजर आया. तब बिल को और कुरेदा गया, तो धीरे-धीरे सांपों की कतार लग गई.
100 से ज्यादा सांप निकले
पहले एक.. फिर दो.. फिर ढेरों.. सांप निकलने लगे, इसके बाद डर के मारे घर वालों ने फौरन सपेरे को बुलाया, जिसने काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 100 से ज्यादा सांपों को बिल से बाहर निकालकर एक सफेद रंग की बाल्टी में भर दिया.
वायरल हो रही वीडियो में आप इन कोबरा सांपों को एक दूसरे पर रेंगता हुआ देख सकते हैं. फिलहाल, घरवाले अभी भी खौफ में है. उन्हें डर है कि, कहीं बिल में और अधिक तादात मे कोबरा सांप तो नहीं है?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us