UP कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राएं कर सकेंगी 12वीं तक की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जल्द ही 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू होने जा रही है.

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जल्द ही 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू होने जा रही है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
girl

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जल्द ही 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. पहले चरण में सरकार ने 350 केजीबीवी को कक्षा 9 से 12 तक उच्चीकृत करने की मंजूरी प्रदान की है. अभी ऐसे केजीबीवी का चयन किया जा रहा, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाई हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे विधायक जी, बोले- तभी ना देखेंगे मुख्यमंत्री

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया, "कक्षा 12 की पढ़ाई के लिए दो मानक तय किए गए हैं. ऐसे केजीबीवी विद्यालय जहां तीन किमी के दायरे में इंटर कॉलेज नहीं है. उन केजीबीवी विद्यालयों में एकेडमिक और गर्ल्स हास्टल बनाए जाएंगे, जहां कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई होगी. इन 121 विद्यालयों में 100 छात्राओं के लिए यह व्यवस्था होगी. ऐसे स्कूलों को 315़ 77 लाख रुपये प्रति केजीबीवी विद्यालय बजट दिया गया है."

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं के निष्कासन ने लिया जातिवादी मोड़

उन्होंने कहा, "सरकार समस्त समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर स्कूल में नए शैक्षिक ब्लाक के लिए 1 करोड़ 77 लाख 16 हजार रुपये का प्रावधान करेगी. वहीं पहले चरण में उच्चीकृत होने वाले 229 केजीबीवी हैं. केजीबीवी की छात्राओं को कक्षा 9 से 12 की शिक्षा करीब के माध्यमिक विद्यालय में दी जाएगी. लेकिन छात्रावास की सुविधा केबीजीवी में ही होगी."

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में हुक्का बार पर छापेमारी, 19 गिरफ्तार

शिक्षा महानिदेशक ने बताया, "केबीवीजी विद्यालयों में छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति, अवस्थापना, कर्मियों को चिन्हित करके उनके निराकरण प्रेरणा एप के माध्यम से किया जाना है. प्रदेश के सभी 746 केजीबीवी विद्यालयों को प्रेरणा एप से जोड़ा जाएगा."

Source : आईएएनएस

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment