उत्तर प्रदेश के जलेसर में पुलिस कोतवाली के सामने चल रहे हनुमानजी मन्दिर के पुनरोद्धार कार्य के दौरान हुई खुदाई में एक प्राचीन कुआं निकल आया. कुआं निकलने पर नगर में यह सूचना आग की तरह फैल गयी. कुआं देखने के लिए लोगो में उत्सुकता बढ़ गयी. हजारों की तादाद में लोग मौके पर पहुंच गये.लोगो द्वारा दान पुण्य कर इस मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. रविवार को सुबह लगभग नौ बजे पुलिस कोतवाली के सामने चल रहे मन्दिर पुनरोद्धार निर्माण कार्य के दौरान खुदाई चल रही थी. तभी नींव खुदाई के दौरान एक प्राचीन कुआं निकला. जिसे देख खुदाई कर रहे मजदूर अचम्भित रह गये.
सैंकड़ों लोग कुआं को देखने के लिए मौके पर पहुंच गये
कुआं की गहराई लगभग 200-250 फीट होने का अनुमान है. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को दी. नगर के सैंकड़ों लोग कुआं को देखने के लिए मौके पर पहुंच गये,राजमिस्त्री रंजीत ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा मजदूर मन्दिर निर्माण कराया जा रहा है. रविवार को जब मन्दिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई चल रही थी. तभी खुदाई के दौरान यकायक कुआं दिखा. जब और खुदाई करायी गयी तो कुआं थोड़ा ऊपर आ गया.
थाने के भवनों का भी पुनरोद्धार किया जा चुका है
विदित हो कि जिस स्थान पर मन्दिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वह टीला द्वापरयुग में राजा जरासंध की चौकी हुआ करता था. ब्रिटिश शासन में लगभग सवा सौ साल पूर्व यहाँ पुलिस थाना एवं नगर पालिका कार्यालय स्थापित किये गये थे. लगभग चार दशक पूर्व नई तहसील के निर्माण होने पर तहसील कार्यालय को इस टीले से हटा कर नये तहसील भवन में स्थापित कर दिया गया था. साथ ही नगर पालिका परिषद एवं पुलिस थाने के भवनों का भी पुनरोद्धार किया जा चुका है. इस निर्माणाधीन मन्दिर के बराबर में ही एक मस्जिद बनी हुई है. जिसका निर्माण वर्षों से पहले पुलिस कोतवाली में तैनात रहे एक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कराया गया था. अवशेष जगह पर हनुमान मन्दिर बना हुआ था. इसी स्थान पर वर्तमान कोतवाली प्रभारी डाॅक्टर सुधीर राघव द्वारा मन्दिर का सौर्दीयकरण कराए जाने की वावत निर्माण कार्य कराया जा रहा था.